Watch: कॉमेडी शो में लेंसकार्ट सीईओ Peyush Bansal हुए परेशान ! 37500 करोड़ नेटवर्थ बताई तो शॉर्क टैंक के जज बोले- 'थोड़ी कम बता दी'
The Kapil Sharma Show: 'द कपिल शर्मा शो' के अपकमिंग एपिसोड में 'शॉर्क टैंक' शो के जज गेस्ट के तौर पर आएंगे.
![Watch: कॉमेडी शो में लेंसकार्ट सीईओ Peyush Bansal हुए परेशान ! 37500 करोड़ नेटवर्थ बताई तो शॉर्क टैंक के जज बोले- 'थोड़ी कम बता दी' The Kapil Sharma Show Shark Tank Jugdes Lenskart CEO Peyush Bansal net worth Boat CMO Aman Gupta Watch: कॉमेडी शो में लेंसकार्ट सीईओ Peyush Bansal हुए परेशान ! 37500 करोड़ नेटवर्थ बताई तो शॉर्क टैंक के जज बोले- 'थोड़ी कम बता दी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/26/9127b2a63a7656a65f8a6ca3430e801c_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Kapil Sharma Show New Promo Video: 'द कपिल शर्मा शो' के अपकमिंग एपिसोड में 'शॉर्क टैंक' शो के जज कॉमेडी एन्जॉय करने आएंगे. शॉर्क टैंक (Shark Tank) शो हाल ही में लॉन्च हुआ है लेकिन लगातार लाइमलाइट में बना हुआ है. शॉर्क टैंक के जज कॉमे़डी शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाई देंगे. 'द कपिल शर्मा शो' का नए प्रोमो में शॉर्क टैंक के सभी जज खूब मस्ती करने नजर आ रहे हैं.
'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के नए प्रोमो वीडियो में कॉमेडियन सभी इनवेस्टर्स यानी शॉर्क टैंक (Shark Tank) के जज का स्वागत करते दिख रहे हैं. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इसके बाद सभी शॉर्क्स यानी इन्वेस्टर्स का नेटवर्थ बताते हैं. कपिल शर्मा जब लेंसकार्ट (Lenskart) के सीईओ पीयूष बंसल (Peyush Bansal) की नेटवर्थ 37,500 करोड़ बताते हैं, तो बोट (Boat) कंपनी के को-फाउंडर अमन गुप्ता (Aman Gupta) कपिल शर्मा से कहते हैं, ये थोड़ा परेशान है, आपने इसकी नेट वर्थ थोड़ी कम बता दी. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) वीडियो में कहते दिख रहे हैं, ये आपको कम लग रहा है? हम लंगोट पहनकर हिमाचल चले जाएं. कपिल शर्मा (Kapil Sharma Comedy) के इतना बोलते ही सभी जोर से ठहाके लगाने लगते हैं.
View this post on Instagram
कॉमेडी शो (Comedy Show Video) के प्रोमो वीडियो में कीकू शारदा (Kiku Sharda) आकर पीयूष (Peyush Bansal) से कहते हैं, उनके पास लेंसकार्ट (Lenskart Voucher) का दो हजार का वाउचर है, लेकिन उनकी आंखें ठीक हैं, क्या वो इस वाउचर को कैश में बदल देंगे. इसपर पीयूष बंसल (Peysuh Bansal) अपना चश्मा कीकू शारदा (Kiku Sharda) को देते हैं, और कहते हैं ये भी बिना पॉवर का है, आप ऐसे भी पहन सकते हैं, कूल दिखने के लिए. कीकू शारदा (Kiku Sharda) चश्मा लगाते हैं, तभी कपिल शर्मा (Kapil Sharma) कहते हैं, ऐसा लग रहा है, चिम्पांजी ने एमबीए कर लिया हो. कपिल शर्मा का यह पंच सुनकर सभी जोर से हंसने लगते हैं.
ये भी पढ़ें: Urfi Javed Video: उर्फी जावेद का बदला-बदला अंदाज, जुल्फें लहरती हुई बोलीं- 'मैं क्यों डोली'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)