The Kapil Sharma Show: Sidharth Malhotra ने बताया Codename, Kapil Sharma ने मारा Archana Puran Singh को ताना
Sidharth Malhotra-Kiara Advani onThe Kapil Sharma Show: सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'द कपिल शर्मा शो' का एक नया प्रोमो शेयर किया. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी नज़र आर रहे हैं.

Sidharth Malhotra-Kiara Advani onThe Kapil Sharma Show: आने वाले वीकेंड पर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'शेरशाह' (Shershaah) को प्रमोट करने के लिए 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) की शोभा बढ़ाने के लिए आ रहे हैं. चैनल ने एक नया प्रोमो जारी किया है जिसमें सिद्धार्थ अपने निक नेम 'सिद्धू' का खुलासा करते हैं, जिसमें कपिल (Kapil Sharma) उन्हें अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) के सामने इस नाम का इस्तेमाल न करने की चेतावनी देते हैं.
View this post on Instagram
सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) का एक नया प्रोमो शेयर किया, जहां कपिल शर्मा ने सिद्धार्थ शुक्ला और कियारा आडवाणी का स्वागत किया. कपिल शर्मा सिद्धार्थ मल्होत्रा से पूछते हैं कि 'शेरशाह' में उनका कोडनेम हैं, क्या असल जिंदगी में उनका कोई कोडनेम है? इसका जवाब देते हुए सिड ने कहा, 'सीद्धी, सिद्धू, सिड'.
View this post on Instagram
सिद्धार्थ का जवाब सुनकर, कपिल शर्मा तुरंत अर्चना पूरन सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहते हैं, 'सिद्धू न बोलना, उनको डर लगता है'. कपिल की ये बात सुनकर अर्चना पूरन सिंह भी खूब ठहाके लगाकर हंसी. साथ ही कियारा और सिद्धार्थ भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाए. प्रोमो से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ये एपिसोड काफी मज़ेदार होने वाला है.
यह भी पढ़ेंः
KGF स्टार Yash ने इस एक शब्द में किया Shah Rukh Khan को Describes
Ranveer Singh के साथ 83 के प्रमोशन के लिए जुड़ेंगे Kapil Dev, लेकिन एक Twist के साथ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

