The Kapil Sharma Show: Sumona Chakravarti ने की शो में वापसी, वैनिटी वैन से शेयर की पहली फोटो
पिछले दिनों जब द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के पहले प्रोमो में सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) नहीं दिखी थीं तो ये कयास लगने लगे थे कि सुमोना इस बार शो में दिखाई नहीं देंगी.
![The Kapil Sharma Show: Sumona Chakravarti ने की शो में वापसी, वैनिटी वैन से शेयर की पहली फोटो The Kapil Sharma Show: Sumona Chakravarti returns to the show, shares first picture The Kapil Sharma Show: Sumona Chakravarti ने की शो में वापसी, वैनिटी वैन से शेयर की पहली फोटो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/18/858f83079239c9f82fc5d1526bd93869_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sumona Chakravarti in The Kapil Sharma Show: टेलीविजन एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) के फैन्स के लिए खुशखबरी है. सुमोना ने द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में वापसी कर ली है. इस बात की पुष्टि उस वीडियो से हो गई है जो कि चैनल ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें सुमोना बता रही हैं कि वह जल्द ही कपिल शर्मा शो में नजर आएंगी. वह कहती हैं कि शो ऑन एयर होने में केवल तीन दिन का समय बचा है.
View this post on Instagram
इसके अलावा सुमोना ने पहले दिन की शूटिंग की भी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वह अपनी वैनिटी वैन में दिखाई दे रही हैं. पिछले दिनों जब शो के पहले प्रोमो में सुमोना नहीं दिखी थीं तो ये कयास लगने लगे थे कि सुमोना इस बार शो में दिखाई नहीं देंगी.मेकर्स की तरफ से भी ऐसी कोई पुष्टि नहीं की गई थी कि सुमोना शो का हिस्सा हैं या नहीं हालांकि एक इंटरव्यू में शो से जुड़ी अर्चना पूरण सिंह ने कहा था कि जिन लोगों को लग रहा है कि सुमोना शो में नहीं दिखेंगी, उन्हें जल्द बहुत बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है. सुमोना शो में बहुत डिफरेंट अवतार में दिखाई देंगी.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में सुमोना ने खुलासा किया था कि वह पिछले 10 सालों से एक मेडिकल डिसऑर्डर से जूझ रही हैं जिसका नाम एंडोमेट्रियोसिस है. सुमोना ने ये भी बताया था कि वह पिछले डेढ़ साल से बेरोजगार हैं और अपनी जमा पूंजी से ही अपना और घरवालों का ख्याल रख रही हैं. बहरहाल आपको बता दें कि द कपिल शर्मा शो 21 अगस्त से ऑन एयर होने वाला है जिसके पहले एपिसोड में अक्षय कुमार, वाणी कपूर, हुमा कुरैशी अपनी अपकमिंग फिल्म बेलबॉटम को प्रमोट करते नज़र आएंगे.
ये भी पढ़ें:
स्ट्रगल के दौर में ऐसे दिखते थे Kapil Sharma, इस फोटो में पहचानना भी हो जाएगा मुश्किल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)