Watch: हिंदी डायलॉग बोलने में Ram Charan Teja और Jr NTR के छूटे पसीने, देखें जबरदस्त कॉमेडी वीडियो
The Kapil Sharma Show के प्रोमो में शो के होस्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने चिरपरिचित अंदाज में गेस्ट्स के साथ मस्ती मजाक करते नजर आते हैं.
![Watch: हिंदी डायलॉग बोलने में Ram Charan Teja और Jr NTR के छूटे पसीने, देखें जबरदस्त कॉमेडी वीडियो The Kapil Sharma Show Team RRR appeared on show and host Kapil Sharma plays Whisper Challenge with Alia Bhatt, Ram Charan, Jr NTR and SS Rajamouli Watch: हिंदी डायलॉग बोलने में Ram Charan Teja और Jr NTR के छूटे पसीने, देखें जबरदस्त कॉमेडी वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/31/c0ba0e7f3a6251a9bc4b5c4d5dc1fd20_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Kapil Sharma Show Video: एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की बहुचर्चित फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) 7 जनवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म की रिलीज से पहले इसकी स्टार कास्ट, फिल्ममेकर एसएस राजामौली, एक्टर राम चरण तेजा (Ram Charan Teja), जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में नजर वाले हैं.
फिल्म आरआरआर की स्टार कास्ट से जुड़ा यह स्पेशल एपिसोड रविवार को प्रसारित किया जाएगा. इससे पहले इस स्पेशल एपिसोड का प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है. इस प्रोमो वीडियो में शो के होस्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने चिरपरिचित अंदाज में गेस्ट्स के साथ मस्ती मजाक करते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
प्रोमो में देखा जा सकता है कि कपिल ‘आरआरआर’ की स्टार कास्ट के साथ व्हिस्पर चैलेंज खेलते हैं. कपिल, एक्ट्रेस आलिया भट्ट को एक हिंदी डायलॉग बताते हैं जो वे राम चरण को बताती हैं और यही राम चरण को जूनियर एनटीआर को बताना होता है. पहला डायलॉग जो कपिल एक्ट्रेस को बताते हैं वो है, ‘जिंदगी झंडवा फिर भी घमंडवा’. यह डायलॉग जब आलिया साउथ सुपरस्टार राम चरण को आगे कहने के लिए बताती हैं तो एक्टर इसकी हिंदी ठीक से नहीं समझ पाते और कहते हैं ‘जिंदगी जलवा’.
राम चरण जब यही बात आगे जूनियर एनटीआर को बताने को होते तो हैं वे कहते हैं, ‘जिंदगी जलवा…वो ठीक है उसके बाद?’. यह सुन सभी लोग हंसी के मारे लोट-पोट हो जाते हैं. इसके बाद कपिल एक्ट्रेस आलिया भट्ट को एक और टास्क देते हैं, ‘मछली जल की रानी है मेरी नानी शाणी है’. इस व्हिस्पर चैलेंज पर भी राम चरण तेजा और जूनियर एनटीआर की मस्ती देखने लायक होती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)