The Kapil Sharma Show: बहू के आने के बाद भी घर में टॉवल पहनकर घूमते हैं Udit Narayan, Kapil Sharma ने जमकर खींची टांग
द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) का प्रोमो हाल ही में रिलीज हुआ है. जिसमें कपिल शर्मा (Kapil Sharma) उदित नारायण (Udit Narayan) की टांग खींचते नजर आ रहे हैं कि वो घर में टॉवल पहनकर घूमते हैं.
![The Kapil Sharma Show: बहू के आने के बाद भी घर में टॉवल पहनकर घूमते हैं Udit Narayan, Kapil Sharma ने जमकर खींची टांग The Kapil Sharma Show Udit Narayan was teased about his habit of wearing nothing but a towel at home The Kapil Sharma Show: बहू के आने के बाद भी घर में टॉवल पहनकर घूमते हैं Udit Narayan, Kapil Sharma ने जमकर खींची टांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/19/b6d6a07745d58cc76e4e922c06ad273b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के अपकमिंग एपिसोड में उदित नारायण (Udit Narayan), कुमार सानू (Kumar Sanu) और अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) जैसे 90 के दशक के पॉपुलर सिंगर नजर आएंगे. इस एपिसोड का एक प्रोमो हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें कपिल उदित नारायण की इस बात पर टांग खींचते नजर आ रहे हैं कि वो घर में केवल टॉवल पहनकर घूमते हैं.
View this post on Instagram
कपिल ने एक किस्सा सुनाया. जब पिछली बार उदित नारायण उनके शो पर बेटे आदित्य नारायण के साथ आए थे. तब ये खुलासा हुआ था कि उदित नारायण घर में कपड़े नहीं पहनते बल्कि घर में केवल टॉवल में घूमते हैं. इस बात पर कपिल ने इस बार शो में उदित नारायण की टांग खींचते हुए कहा, 'तो अब तो बहू आ गई है घर में, बड़ी तकलीफ होती होगी.' इस पर उदित नारायण ने जवाब दिया, 'अभी भी टॉवल में ही रहता हूं, आदत तो कभी जाएगी नहीं. किसान का बेटा हूं.' उदित नारायण के इस जवाब पर कुमार सानू ने उनकी टांग खींचते हुए कहा, 'यह किसान का बेटा है, कभी खेत नहीं देखा लेकिन टॉवल देख लिया.' उनकी ये बातें सुनकर सब खूब हंसे.
आपको बता दें कि उदित नारायण के बेटे आदित्य ने पिछले साल दिसंबर में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से मुंबई में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली थी. दोनों की मुलाकात फिल्म शापित के सेट्स पर हुई थी. इसके बाद दोनों तकरीबन दस साल तक रिलेशनशिप में रहे. एक इंटरव्यू में आदित्य ने खुलासा किया था कि उनकी मां दीपा नारायण ने उनकी लव स्टोरी में अहम भूमिका निभाई थी. श्वेता ने शुरुआत में उनका प्रपोजल कई बार रिजेक्ट कर दिया था. तब मम्मी ने ही श्वेता से फोन पर बात करके उन्हें डेटिंग के लिए मना लिया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)