The Kapil Sharma Show: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और फिल्ममेकर शुजित सरकार (Shoojit Sircar) इस हफ्ते द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में मेहमान बने नजर आएंगे. वह यहां अपनी अपकमिंग फिल्म सरदार उधम (Sardar Udham) को प्रमोट करने पहुंचेंगे. हाल ही में इस अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें कपिल शर्मा (Kapil Sharma) विक्की को उनकी कथित गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का नाम लेकर छेड़ते नजर आ रहे हैं.
कपिल विक्की को एक न्यूज क्लिपिंग दिखाते हैं जिसमें लिखा होता है, कैटरीना से मिलने के लिए मीडिया को यूं चकमा देते हैं विक्की कौशल, पड़ोसियों ने किया भंडाफोड़. इस हेडलाइन को पढ़ते ही विक्की हंस देते हैं और एंबेरेसमेंट में अपना चेहरा छुपा लेते हैं. इस पर कपिल कहते हैं कि पता नहीं इस खबर में कितनी सच्चाई है लेकिन ये तो आग में घी डालने का काम कर रहे हैं. इस पर अर्चना पूरण सिंह कहती हैं, ऐसी क्लिपिंग दिखाकर तू आग में और ज्यादा घी डाल रहा है. कपिल कहते हैं, मैं बता रहा हूं पाजी (विक्की) को यार, मेरा भाई है. इस पर कपिल के मजे लेते हुए विक्की कहते हैं- ऐसा भाई किसी ना मिले भाई.
आपको बता दें कि विक्की और कैटरीना का नाम कुछ समय से काफी जोड़ा जा रहा है. कुछ समय पहले ही इनके रोके तक की खबर सामने आ गई थी. हालांकि इसका कैटरीना और विक्की की टीमों ने खंडन कर दिया था और कहा था कि दोनों ही अलग-अलग लोकेशन पर अपनी फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं. इस बारे में विक्की के भाई सनी कौशल ने एक इंटरव्यू में कहा था, हमें नहीं पता कि ये खबरें कहां से शुरू हुईं. हम सुबह उठे और फिर अखबार में देखा कि ये न्यूज छपी थी, घर में हर कोई एक-दूसरे से पूछ रहा था कि ये क्या है? फिर हमने सोचा कि आज न्यूज पेपर वालों को लगा होगा, चलो आज कोई खबर नहीं है इसलिए ये प्रिंट कर देते हैं.
ये भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show: जानें क्यों Vicky Kaushal से खफा हैं Shahrukh Khan, Uri फिल्म से है कनेक्शन