The Kapil Sharma Show: अमिताभ बच्चन बने Krushna Abhishek, तो कपिल ने शत्रुघ्न सिन्हा बन लगाया हंसी का तड़का, देखें वीडियो
द कपिल शर्मा शो में कृष्णा अभिषेक और कपिल शर्मा अक्सर दूसरे आर्टिस्ट की मिमिक्री करते नजर आते हैं. वहीं तब मज़ा दुगना हो गया जब कपिल शर्मा शत्रुघ्न सिन्हा बनकर आए तो कृष्णा बिग बी बनकर.
भोजपुरी से लेकर छोटे पर्दे और फिल्मों तक में नजर आ चुके कृष्णा अभिषेक की कॉमेडी का कोई जवाब नहीं. कृष्णा स्टेज पर आएं और लोग हंस हंस कर बेहाल न हों, ऐसा कैसे हो सकता है. कृष्णा अभिषेक की कॉमिक टाइमिंग तो कमाल की है ही साथ ही उनमें एक और हुनर है वो है मिमिक्री का. यूं तो आपने कृष्णा अभिषेक को जीतेंद्र से लेकर धर्मेंद्र तक की नकल करते हुए द कपिल शर्मा शो में देखा है लेकिन जब वो स्टेज पर अमिताभ बच्चन बनकर पहुंचे तो लोग देखते ही उनके कायल हो गए.
अमिताभ बच्चन बने कृष्णा अभिषेक
द कपिल शर्मा शो में स्टेज पर एक से बढ़कर एक मस्ती होती रहती है. ऐसी ही मस्ती तब हुई जब कृष्णा अभिषेक पहुंच गए अमिताभ बच्चन के गेटअप में और फिर उन्हीं के डायलॉग्स बोलते हुए दी जबरदस्त परफॉर्मेंस जिसे देखकर ऑडियंस लोट पोट हो गई. वहीं सोने पर सुहागा तब हुआ जब कपिल शर्मा पहुंच गए शत्रुघ्न सिन्हा बनकर. फिर दोनों में ऐसा मुकाबला हुआ कि देखने वालों को मजा आ जाए.
सपना बनकर खूब हंसाते हैं कृष्णा
यूं तो कृष्णा शो में कई तरह के किरदार निभाते हैं लेकिन नालासोपारा की सपना का कोई जवाब नहीं. कृष्णा अभिषेक इस किरदार को इतना बखूबी प्ले करते हैं कि क्या कहने. सपना का तो हर कोई फैन है. फरवरी से ऑफ एयर इस शो की वापसी का इंतजार अब खत्म होने वाला है. खबर है कि जल्द ही शो वापसी करेगा और जुलाई मे इस शो का टेलीकास्ट किया जा सकता है. हालांकि ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी बाकी है लेकिन फैंस को पूरी उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें गुड न्यूज मिल जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Kapil Sharma को Laughter Challenge जीतने पर मिले थे 10 लाख, बहन की शादी में लगा दी थी पाई-पाई