The Kapil Sharma Show में वकील बनकर Akshay Kumar ने डॉ. मशहूर गुलाटी पर चलाया मुकदमा, छूटे हंसी के फव्वारे
द कपिल शर्मा शो(The kapil Sharma Show) की एक पुरानी वीडियो वायरल हो रही है जिसमें अक्षय कुमार(Akshay Kumar) वकील बने हैं तो वहीं डॉ. मशहूर गुलाटी कटघरे में खड़े नजर आ रहे हैं.

The kapil Sharma Show Video: द कपिल शर्मा शो के फैंस चाहते हैं कि जल्द से जल्द शो दोबारा शुरू हो जाए और उनकी जिंदगी में हंसी की महफिल फिर से लौट आएं. खबर ये भी है कि जल्द ही शो सोनी टीवी पर दोबारा दस्तक देने भी वाला है. खैर, वो जब होगा तब होगा लेकिन जब तक शो दोबारा टेलीकास्ट नहीं होता तब तक पुरानी वीडियो देखकर फैंस काम चला रहे हैं. ऐसी ही एक मजेदार वीडियो है जिसमें अक्षय कुमार(Akshay Kumar) नजर आ रहे हैं जो बने हैं वकील और मुकदमा चल रहा है डॉ. मशहूर गुलाटी(Dr. Mushhoor Gulati) पर. लेकिन क्यों...चलिए बताते हैं आपको पूरा माजरा.
डॉ. मशहूर गुलाटी पर चला केस
कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड में पहुंचे अक्षय कुमार ने ऑडियंस के सामने मजेदार एक्ट पेश किया था जिसमें वो वकील के रोल में थे तो आरोपी थे डॉ. मशहूर गुलाटी. अब मशहूर गुलाटी कैसे डॉक्टर हैं ये तो हम सब जानते ही हैं और इलाज से परेशान होकर ही मुकदमा चलाया गया. लेकिन हो गया सब कुछ उल्टा पुल्टा. जिसमें किसी और को मजा आए या न आए ऑडियंस को जरूर मजा आया. आप भी देखिए द कपिल शर्मा शो की ये वीडियो.
वैसे कपिल के शो में अक्षय कुमार आए और धमाल न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. कपिल शर्मा के शो पर अक्षय कुमार अक्सर आते रहते हैं और फिल्म का प्रमोशन करते हैं. ऐसे में उनके आने पर खूब मस्ती होती है. ऐसा ही कुछ इस वीडियो में भी नजर आया. जिससे दर्शको के पेट में हंसते हंसते दर्द ही हो गया. वैसे आपको ये भी बता दें कि जल्द ही इस शो के दीवानों का इंतजार खत्म होने वाला है. जुलाई में शो दोबारा टेलीकास्ट होने की पूरी संभावना है.
ये भी पढ़ेंः असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस हैं Neha Pendse, Salman Khan के शो Bigg Boss 12 में दिख चुकी हैं एक्ट्रेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
