The Kapil Sharma Show: krushna Abhishek की अरबी सुनी तो भूल जाएंगे हिंदी, नहीं देखा होगा कभी ऐसा शेख!
कपिल शर्मा के शो (The Kapil Sharma Show) में यूं तो हर किरदार ही गजब है. जब जब ये स्टेज पर आते हैं तो माहौल बना देते हैं.
![The Kapil Sharma Show: krushna Abhishek की अरबी सुनी तो भूल जाएंगे हिंदी, नहीं देखा होगा कभी ऐसा शेख! The Kapil Sharma Show watch krushna abhishek hilarious performance in this week episode The Kapil Sharma Show: krushna Abhishek की अरबी सुनी तो भूल जाएंगे हिंदी, नहीं देखा होगा कभी ऐसा शेख!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/31/ae51df3245c8d66b20c90ae07db3e44f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Krushna Abhishek Hilarious Performance this Week: द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) जिसका उद्देश्य है लोगों को हंसाना और हर हफ्ते हंसी की ये महफिल जब सजती है तो लोग ठहाके मारकर हंसते हैं, पेट पकड़कर हंसते हैं. इस हफ्ते भी ऐसा ही कुछ हुआ जब शो में पहुंचे खास मेहमान और उनके सामने परफॉर्म करने आए कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek). अब कृष्णा के बारे में हम क्या कहें. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर और कॉमेडी टाइमिंग कमाल की है, जिसके बारे में हर कोई जानता है. उनके बस स्टेज पर आने की देर होती है और महफिल खुद ब खुद सज जाती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब वो स्टेज पर पहुंचे शेख बनकर.
नहीं देखा होगा ऐसा शेख
कपिल शर्मा के शो में यूं तो हर किरदार ही गजब है जब जब ये स्टेज पर आते हैं तो माहौल बना देते हैं. लेकिन कृष्णा अभिषेक की तो बात ही निराली है. इस बार वो स्टेज पर आए तो मस्ती और धमाल तो हुआ ही लेकिन लोगों का हंस हंस कर बुरा हाल ही हो गया. क्योंकि वो पहुंचे थे शेख के गेट अप में और स्टेज पर आकर उन्होंने ऐसी अरबी बोली कि उसे सुनकर आप अपनी अच्छी खासी हिंदी भी भूल जाएंगे. और याद रह जाएगी तो बस कृष्णा की कॉमेडी जिसका हर कोई दीवाना है.
View this post on Instagram
जब धर्मेंद्र बने कृष्णा ने खाई अर्चना जी से लात
वहीं एक कैरेक्टर और है जो कृष्णा कमाल का करते हैं. वो है धर्मेंद्र जी का. कृष्णा अभिषेक जब जब धर्मेंद्र जी के गेटअप में आते हैं तो लोग दीवाने हो जाते हैं. इस बार जब वो पहुंचे तो उन्होंने ले लिया पंगा अर्चना पूरन सिंह से. अब उन्हें तो आप जानते ही हैं जैसे ही उन्होने अर्चना की ड्रेस को पर्दा कहा. उन्हें लेने के देने पड़ गए. कैसे देखिए इस वीडियो में .
View this post on Instagram
ये भी पढ़ेः
Prabhas के लिए अनुष्का शेट्टी तोड़ चुकी हैं अपनी शादी, वजह सुन आप भी हो जाएंगे शॉक्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)