कृष्णा अभिषेक जबरदस्त अभिनेता हैं तो साथ ही लाजवाब कॉमेडियन भी हैं, जिनकी हाजिरजवाबी का जवाब नहीं. वो द कपिल शर्मा शो में अलग अलग किरदारों में नजर आते हैं. कभी धर्मेंद्र बन लोगों को गुस्सा दिखाते हैं तो कभी जग्गू दादा बनकर बिडू लोगों को खूब हंसाते हैं. लेकिन जब वो सपना बनकर आते हैं तो लोग पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो जाते हैं. कुल मिलाकर वो कोई भी किरदार ले ले उसे बखूब निभाते हैं. वैसे एक एपिसोड में कृष्णा को बतौर मेहमान बुलाया गया था और उनके साथ शो में पहुंची थीं उनकी पत्नी कश्मीरा शाह. कृष्णा शेर तो कश्मीरा सवा शेर, कुछ ऐसा देखने को मिला था इस एपिसोड में. 


जब कश्मीरा ने की कृष्णा की बोलती बंद


इस एपिसोड में कृष्णा की रीयल लाइफ को लेकर कई खुलासे हुए और कश्मीरा ने कृष्णा की पोल खोल दी. वहीं जब कश्मीरा से पूछा गया कि कृष्णा प्रोड्यूसर भी हैं और आपके पति भी लेकिन इन दोनों में वो ज्यादा किस भूमिका को अच्छे से निभाते हैं. तो जरा वीडियो में देखिए कश्मीरा ने क्या जवाब दिया कि लोग हंसते हंसते बेहाल  हो गए. 


 



कृष्णा ने मनाया 38वां जन्मदिन


रविवार को कृष्णा अभिषेक ने अपना 38वां जन्मदिन मनाया और इस मौके की खास तस्वीरें उन्होंने शेयर की. जन्मदिन के जश्न में कृष्णा का पूरा परिवार और खास दोस्त शामिल हुए जिनमें पूरा परिवार काफी खुश नजर आ रहा है. वहीं कृष्णा द कपिल शर्मा शो को मिस भी कर रहे है. वो चाहते हैं कि जल्द से जल्द ये शो शुरु हो जाए ताकि पुराने हंसी वाले दिन फिर से लौट आए. वहीं खबर ये भी है कि जुलाई के आखिरी हफ्ते में शो को दोबारा शुरू किया जा सकता है.   


ये भी पढ़ेंः जब हॉस्पिटल में भर्ती थे Rajesh Khanna, प्रड्यूसर्स ने बुक करवा लिए थे बराबर के कमरे