अपने कॉमिक अंदाज़ से कपिल शर्मा(Kapil Sharma) अक्सर शो में आने वाले गेस्ट्स के साथ ही दर्शकों को भी लोटपोट कर देते हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला था कपिल के शो 'द कपिल शर्मा शो' के (भोजपुरी गेम शो) ‘के भईल करोड़पति’ के एक एपिसोड में, जहां सलमान खान और अनुष्का शर्मा बतौर गेस्ट पहुंचे हुए थे. इस दौरान डॉक्टर मशहूर गुलाटी बने सुनील ग्रोवर और चन्दन प्रभाकर भी मौजूद थे.

गेम की शुरुआत में घत्रुघन सिन्हा बने कपिल, सलमान खान से पहला सवाल पूछते हैं कि, ‘सलमान खान की पॉकेट मनी कितनी है ?’. इस सवाल के आप्शन्स थे - 10 करोड़, 20 करोड़, 30 करोड़ या बहुत ज्यादा. कपिल का यह सवाल सुन सलमान खान और बाकी मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं.अनुष्का शर्मा कहती हैं कि इसका जवाब तो मुझे भी जानना है.


इस सवाल के ख़त्म होते ही कपिल एक और मजेदार सवाल करते हैं जो कुछ यूं है, ‘कितने प्रतिशत भारतीय अपनी नाक पर जीभ लगा सकते हैं ?’ इस सवाल के आप्शन्स थे - आपको नहीं पता(सलमान को), आपको भी नहीं पता(अनुष्का को), हमें भी नहीं पता, किसी को भी नहीं पता. इस सवाल को सुनकर सभी की हंसी छूट पड़ती है.



वहीं, ‘के भईल करोड़पति’ का अगला सवाल ऐसा था जिसे सुन सलमान खान काफी देर तक अपनी हंसी नहीं रोक पाए. सवाल था, ‘छोटी एबीसीडी बड़ी एबीसीडी से कितनी छोटी है ?’ इस सवाल के आप्शन्स थे - 5 साल, 10 साल, 20 साल या 7 महीने.



शो में एक सवाल आम आदमी से जुड़ा हुआ भी था, जिसपर सुनील ग्रोवर और चन्दन प्रभाकर ने कॉमेडी का ज़बरदस्त पंच मारा था. सवाल था, ‘एक आम आदमी के कच्छे में कितने छेद होते हैं ?’ जिसके आप्शन्स थे - 2, 3, 7 या 27. यह सवाल सुन चन्दन प्रभाकर ने कहा यह कच्छा है या मच्छरदानी ? इसके बाद डॉक्टर मशहूर गुलाटी बने सुनील ग्रोवर कहते हैं कच्छे में तो छेद होते ही नहीं हैं, जिस पर घत्रुघन बने कपिल शर्मा फनी अंदाज़ में कहते हैं तो फिर पैर कहां से डालते हैं …