द कपिल शर्मा शो: जब असली और नकली संजय दत्त के बीच कन्फ्यूज हुईं मान्यता दत्त, देखकर खुद भी हंसी नहीं रोक पाए संजू बाबा
ये तो आप जानते ही हैं कि संजय दत्त ने अपने करियर में कई कभी ना भूलने वाले किरदार निभाए हैं. लिहाजा जब शो में संजय दत्त पहुंचे तो कृष्णा अभिषेक ने संजू बाबा के फेमस किरदार कांचा को ही अपना लिया.
![द कपिल शर्मा शो: जब असली और नकली संजय दत्त के बीच कन्फ्यूज हुईं मान्यता दत्त, देखकर खुद भी हंसी नहीं रोक पाए संजू बाबा The Kapil Sharma Show When Manyata Dutt got confused between real and fake Sanjay Dutt द कपिल शर्मा शो: जब असली और नकली संजय दत्त के बीच कन्फ्यूज हुईं मान्यता दत्त, देखकर खुद भी हंसी नहीं रोक पाए संजू बाबा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/04/4fb3566cb1b57d881a1f618b0cd221ce_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
द कपिल शर्मा शो को हंसी की ओवरडोज कहें तो कुछ गलत नहीं होगा. शो हमेशा से ही लोगों का मनोरंजन करते आया है. खास बात ये है कि दर्शक ही नहीं बल्कि इस शो पर आने वाले मेहमान भी लोट पोट हुए बिना नहीं रहते. ऐसा ही हुआ था संजय दत्त के साथ जब वो पत्नी मान्यता दत्त के साथ शो में पहुंचे थे.
जब स्टेज पर पहुंचे नकली संजय दत्त
ये तो आप जानते ही हैं कि संजय दत्त ने अपने करियर में कई कभी ना भूलने वाले किरदार निभाए हैं. वहीं द कपिल शर्मा शो में कृष्णा अभिषेक अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स की नकल करते नजर आते हैं. लिहाजा जब शो में संजय दत्त पहुंचे तो कृष्णा अभिषेक ने संजू बाबा के फेमस किरदार कांचा को ही अपना लिया और पहुंच गए स्टेज पर नकली संजय दत्त बनकर. कृष्णा अभिषेक को अपनी मिमिक्री करते देख संजय दत्त भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए तो वहीं नकली असली के खेल में मान्यता दत्त भी कन्फ्यूज हो गईं.
वैसे सिर्फ संजय दत्त ही नहीं बल्कि कृष्णा अभिषेक कमाल की मिमिक्री करते हैं. कभी जीतेंद्र, कभी जैकी श्रॉफ तो कभी धर्मेंद्र के किरदार में नजर आने वाले कृष्णा जब भी स्टेज पर आते हैं तो कमाल ही करते हैं.
केजीएफ 2 में दिखेंगे संजय दत्त
संजू बाबा इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. इसका कारण है फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में उनका होना. फिल्म में निगेटिव रोल निभाने जा रहे हैं और उनके किरदार का नाम है अधीरा. फिल्म में संजय दत्त का लुक काफी डरावना लग रहा है और उनका किरदार भी काफी डरावना बताया जा रहा है. फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म से संजय दत्त साउथ में डेब्यू कर रहे हैं जबकि रवीना टंडन पहले भी साउथ की कई फिल्में कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ेः एसएस राजामौली की 'आरआरआर' की बॉक्स ऑफिस पर धूम, रजनीकांत की 2.0 को भी छोड़ा पीछे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)