यूं तो द कपिल शर्मा शो(The Kapil Sharma Show) का हर कैरेक्टर ही लाजवाब है. चाहे वह कम्मो बुआ हो या फिर लच्छा यादव लेकिन जब स्टेज पर कृष्णा अभिषेक(Krushna Abhishek) ब्यूटी पार्लर चलाने वालीं सपना बनकर पहुंचते हैं तो माहौल बिल्कुल बदल जाता है. वहीं एक बार तो सपना अपने चारों ओर रंग बिरंगे गुब्बारे लगाकर स्टेज पर पहुचीं तो लोगों को खूब हंसी आई. वहीं जब लोगों को गुब्बारे लगाकर आने का कारण पता चला तो शो में मेहमान बनकर पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) भी हंसते हंसते लोटपोट हो गई थीं.
प्रियंका चोपड़ा के सामने अंग्रेज़ी बोलने में हड़बड़ाई सपना
जब सपना ढेर सारे बैलून लगाकर स्टेज पर पहुचीं तो उनके लुक को देखकर वैसे ही हर कोई हंसने लगा. वहीं सपना के लुक की प्रियंका ने खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि इसमें काफी फैशन है. और ये वाकई अच्छी ड्रेस है. लेकिन सपना का अंग्रेजी में हाथ कितना तंग है ये तो सभी जानते हैं और प्रियंका से अंग्रेज़ी में बात करते हुए तो उनकी हवा ही टाइट हो गई.
प्रियंका ने कराई सपना को मिस वर्ल्ड बनने की तैयारी
वहीं शो में सपना ने मिस वर्ल्ड रह चुकीं प्रियंका चोपड़ा से कुछ टिप्स भी लिए. खासतौर से विनिंग नेम अनाउंस होने के बाद वाला रिएक्शन. लेकिन जब सपना ने वो रिएक्शन दिया तो प्रियंका भी डर गई और ऑडियंस ने इस पर खूब ठहाके लगाए. आपको बता दें कि निक जोनस से शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा पहली बार द कपिल शर्मा शो पर पहुंची थींऔर इस दौरान खूब मस्ती खूब धमाल हुआ था.
ये भी पढ़ेंः The Kapil Sharma Show: जब सामने आए Sonu Nigam, Anu Malik और Farah Khan के डुप्लीकेट तो हंसी का बढ़ गया डोज़