द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में कृष्णा अभिषेक(Krushna Abhishek) यूं तो कई अलग अलग किरदारों में नज़र आते हैं. कभी वो धर्मेंद्र बनकर आ धमकते हैं, कभी जीतेंद्र तो कभी शत्रुघ्न. लेकिन जब जब कृष्णा सपना का किरदार प्ले करते हैं हंसी के ठहाके बंद होते ही नही हैं. ऐसा ही कुछ जबरदस्त माहौल बना था जब प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) इस शो में पहुंची थीं. वहीं हर बार की तरह इस बार भी सपना कुछ खास मसाज के ऑफर मेहमानों के लिए लाई थीं. आइए बताते हैं कि उन्होंने प्रियंका को कौन सी मसाज का ऑफर दिया था. 


कृष्णा ने प्रियंका को बताई थी बर्फी मसाज की खासियत


शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा की द स्काई इज़ पिंक रिलीज़ हुई थी. लिहाज़ा प्रियंका शो पर फरहान अख्तर के साथ पहुंची थी. इसी दौरान सेट पर जमकर मस्ती हुई थी. वहीं जब सपना आई तो मस्ती का डोज़ दोगुना हो गया. उन्होंने प्रियंका को बर्फी मसाज़ ऑफर की. अब ये तो सब जानते हैं कि सपना जब भी कोई मसाज के बारे में बताती है तो उसकी कोई न कोई खासियत जरुर होती है. अब इस बर्फी मसाज की क्या खासियत थी ये आप इस वीडियो में ही देख लीजिए. 



वहीं मज़ेदार बात ये हुई कि शो की शूटिंग के दौरान ही कपिल शर्मा के सोफे की एक टांग टूट गई. लेकिन फिर भी वो शूटिंग करते रहे. इसे देख हर कोई हंस रहा था लेकिन फिर भी कपिल फनी अंदाज़ में शो को शूट करते रहे. और ऑडियंस ठहाके लगाती रही. वहीं इस एपिसोड में प्रियंका और फरहान के कई सीक्रेट सामने आए थे. प्रियंका की शादी के बाद ये पहला मौका था जब अभिनेत्री कपिल शर्मा शो में पहुंची थी लिहाज़ा निक और प्रियंका की शादी को लेकर खूब सारी बातें कपिल के शो पर हुई थी. 


ये भी पढ़ेंः 30 सालों से जिगरी दोस्त हैं Karan Johar और Kajol, लेकिन पहली मुलाकात में करण को देख आधे घंटे तक हंसती रही थीं एक्ट्रेस, ये थी वजह