The Kapil Sharma Show: जब सपना ने Farah Khan को ऑफर की मैं हूं ना मसाज, तो सामने से मिला मजेदार जवाब
सपना की मसाज का जादू ही ऐसा है जिसकी खासियत जानकर अच्छे अच्छों के होश उड़ जाते हैं. वहीं जब निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) शो पर पहुंचीं तो देखिए जरा सपना ने कैसी कैसी मसाज उन्हें ऑफर की.
द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma show) में कई चीजें फेमस हैं और उन्हीं में से एक है ब्लूटी पार्लर चलाने वाली सपना की मसाज. जब भी कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) सपना बनकर स्टेज पर आते हैं तो धमाल दुगना हो जाता है और हंसी की डोज डबल. अब सपना की मसाज का जादू ही ऐसा है जिसकी खासियत जानकर अच्छे अच्छों के होश उड़ जाते हैं. वहीं जब निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान(Farah Khan) शो पर पहुंचीं तो देखिए ज़रा सपना ने कैसी कैसी मसाज उन्हें ऑफर की.
मैं हूं ना मसाज
फराह खान के बारे में तो हर कोई जानता है कि वो खुद भी कितनी हाजिरजवाब हैं. फराह खान जब द कपिल शर्मा शो में पहुंचीं तो सेट पर जमकर मस्ती और धमाल हुआ. इसी बीच सपना स्टेज पर आ पहुंची और हमेशा की तरह ऑफर की एक से बढ़कर एक मसाज. सपना ने फराह खान को मैं हूं ना मसाज और छैंया छैंया मसाज की खासियत बताई तो सुनकर फराह खान के भी होश उड़ गए.
हर सेलेब बनना चाहते हैं शो का हिस्सा
द कपिल शर्मा शो का हिस्सा बनने का ख्वाब केवल आम लोगों का ही नहीं है बल्कि हर सेलेब भी इस शो में कम से कम एक बार आने का ख्वाब देखता है. तभी तो अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान-प्रियंका तक हर कोई इस शो का हिस्सा बन चुका है. फिलहाल शो बंद है और कब शुरू होगा इस बारे में भी कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है.
हालांकि कहा जा रहा था कि शो की शुरुआत मई से हो सकती है लेकिन कोरोना के चलते जो हालात हैं उसके मद्देनजर ऐसा मुमकिन नहीं लगता क्योंकि फिलहाल मुंबई में शूटिंग पर रोक लगी है और कई शोज महाराष्ट्र से बाहर शूट किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेः मोनोकिनी के बाद सीधे लहंगे में नजर आईं Janhvi Kapoor, ब्राइडल लुक देखकर फैंस हुए गदगद