'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) एक बार फिर लोगों को एंटरटेन करने के लिए वापस आ चुका है. ऐसे में शो में हर बार नए-नए मेहमान आ रहे हैं. जल्द ही कपिल (Kapil Sharma) के शो में सुपरस्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) और शत्रुघन सिन्हा (Shatrughan Sinha) दिखाई देंगे. दोनों शो में अपनी जिदंगी के जुड़े कई किस्से दर्शकों के साथ शेयर करते हुए भी दिखाई देंगे. वहीं, अब कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो है तो मस्ती तो होनी ही है. ऐसे में कपिल की पूरी टीम अपने-अपने किरदारों से लोगों को खूब हंसाती भी दिखाई देगी.
हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के आने वाले एपिसोड का नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है, जिसमें धर्मेंद्र और शत्रुघन सिन्हा दिखाई दिए. शो में भारती सिंह (Bharti Singh) शत्रुघन सिन्हा के मशहूर डायलॉग 'खामोश' के बारे में बात करती हैं. भारती और सुदेश लहरी की नोकझोंक शुरू होती है तो सुदेश भारती को कहते हैं 'खामोश'. तब भारती कहती हैं, 'खामोश' सिर्फ एक ही इंसान कहता अच्छा लगता है और वो हैं शत्रुघन सिन्हा जी.
भारती आगे कहती हैं, 'शत्रु जी इतना अच्छा 'खामोश' करते हैं कि इंसान तो छोड़ो मैप वाली लड़की भी चुप हो जाती है. वो भी कहती है, मैं आगे का रास्ता नहीं बताऊंगी, बाकी का रास्ता पान वाले से पूछ लो.' भारती की बातें सुनकर शत्रुघन सिन्हा भी खुद की हंसी पर रोक नहीं लगा पाते.
यह भी पढ़ेंः
Bhabi Ji Ghar Par Hai! 31 August: सबके प्यारे Saxena ने जीता चुनाव