कहते हैं कि हंसना सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है. और हंसने के लिए सभी के मन में सबसे पहले जो नाम आता है वो है कपिल शर्मा. जी हां सोनी टीवी पर आने वाला कपिल का शो ‘द कपिल शर्मा’ दर्शकों का पसंदीदा शो हैं. सभी को इसमें कपिल के हंसी-मजाक और गेस्ट के साथ नोक-झोंक काफी पसंद आती है. लेकिन अब इस शो के फैन्स को ये जानकर दुख होगा कि उनका फेवरेट शो अब बहुत जल्द बंद होने जा रहा है.
फरवरी में बंद हो जाएगा 'द कपिल शर्मा' शो
खबरों की मानें तो कोविड संकट को देखते हुए मेकर्स ने ये फैसला लिया है. कि शो को अभी बंद करना ही ठीक रहेगा. रिपोर्ट के अनुसार अगले महीने यानि फरवरी शो का आखिरी एपिसोड टेसीकॉस्ट किया जाएगा. इससे पहले खबर आई थी कि शो में अभी थोड़ा सुधार किया जाएगा. लेकिन अब ये फैसला लिया गया है कि इसे बंद ही कर दिया जाएगा.
कोविड संकट की वजह से मेकर्स ने लिया फैसला
मेकर्स ने ये फैसला इसलिए लिया है कि अभी कोरोनाकाल चल रहा है और ऐसे में शो में ऑडियंस को नहीं बुलाया जा सकता. साथ ही देश के शहरों में अभी भी थिएटर बंद है. तो स्टार्स भी शो में प्रमोशन के लिए नहीं आ सकते. लेकिन मेकर्स ने ये भी कहा कि जब हालात पहले जैसे हो जाएंगे.तो शो दोबारा से शुरू कर दिया जाएगा.
बता दें कपिल जल्दी ही दूसरी बार पापा बनने जा रहे हैं. ऐसे में उन्हें अपनी पत्नी के साथ वक्त बिताना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
Republic Day 2021 Song: ये गाने जगाते हैं देशभक्ति का जज्बा, दिखलाते हैं सेना के बलिदान और संघर्ष
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : नेहा मेहता ने कहा- शो छोड़ने के बाद अपनी काबिलियत समझ आई