एक्सप्लोरर

'द केरला स्टोरी': क्या वाकई केरल में 32 हजार लड़कियां हो गईं गायब? जानें फिल्म को क्यों बताया जा रहा है प्रोपेगेंडा

'द केरल स्टोरी' के निर्देशक सुदिप्तो सेन ने कई इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने सात सालों तक इस फिल्म की कहानी पर रिसर्च किया और इस दौरान पीड़ित लड़कियों से मुलाक़ातें भी की हैं.

5 मई को बड़े पर्दे पर एक फिल्म रिलीज होने वाली है, नाम है 'द केरला स्टोरी'. यह फिल्म ट्रेलर के रिलीज के साथ ही विवादों में घिर गई और जैसे-जैसे इसे बड़े पर्दे पर दिखाए जाने की तारीख नजदीक आ रही है विवाद बढ़ता ही जा रहा है. द कश्मीर फाइल्स की ही तरह इस फिल्म को लेकर भी कई तरह के सवाल उठने लगे हैं.  

'द केरला स्टोरी' के ट्रेलर में ब्रेन वॉश, लव जिहाद, हिजाब और आईएसआईएस जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. दावा किया गया है कि यह केरल की उन 32 हजार लापता लड़कियों की कहानी है जिनका ब्रेनवॉश करके पहले उन्हें इस्लाम कबूल करने पर मजबूर किया गया और बाद में आईएसआईएस आतंकवादी बना दिया गया. 

5 दिन पहले यानी 26 अप्रैल को रिलीज किए गए इस ट्रेलर को अब तक 1.4 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फिल्म की कहानी को जहां एक धड़ा प्रोपेगेंडा बता रहा है तो दूसरा धड़ा इसे केरल की वो सच्चाई कह रहा है जिस पर कभी बात नहीं की जाती.


द केरला स्टोरी': क्या वाकई केरल में 32 हजार लड़कियां हो गईं गायब? जानें फिल्म को क्यों बताया जा रहा है प्रोपेगेंडा

ऐसे में जिसने इस ट्रेलर को देखा होगा उसके जेहन में फिल्म की कहानी को लेकर कुछ सवाल जरूर उठे होंगे. क्या वाकई में केरल में हिंदू और ईसाई लड़कियों-महिलाओं को बहला फुसलाकर मोहरा बनाया गया? क्या फिल्म में किए गए दावे 32 हजार हिंदू और ईसाई लड़कियों को सच में आतंकी संगठन आईएसआईएस में भर्ती कराया गया था? 

ट्रेलर में क्या दिखाया गया 

'द केरला स्टोरी' के ट्रेलर में मलयालम एक्ट्रेस अदा शर्मा मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं. फिल्म में अदा का रोल एक हिंदू परिवार की लड़की का है जिसका नाम है शालिनी उन्नीकृष्णन. ट्रेलर में दिखाया गया कि कैसे कुछ लोग बहला फुसला कर शालिनी का धर्म परिवर्तन करवाते हैं और उसका नया नाम रखा जाता है फातिमा.

बुर्का पहने फातिमा टीजर में अपनी कहानी सुनाते हुए कहती है, 'वो एक हिंदू थी जिसका नाम शालिनी उन्नीकृष्णन था. अब उसे फातिमा के नाम से जाना जाता है. वह एक नर्स बनना चाहती थी. लेकिन अब अफगानिस्तान की जेल में बंद एक ISIS आतंकवादी है.'

फातिमा कहती है, 'उसके जैसी 32 हजार लड़कियां और हैं जिनका धर्म परिवर्तन करके सीरिया और यमन भेज दिया गया. केरल में खुलेआम आम लड़कियों को टेररिस्ट बनाने का एक खतरनाक खेल चल रहा है.'

लव जिहाद के आंकड़े कहां से निकाले गए

'द केरला स्टोरी' के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह एबीपी न्यूज़ से बात की. जब उनसे पूछा गया कि फिल्म में जिस लव जिहाद के आंकड़े यानी 32 हजार लड़कियों के धर्म परिवर्तन का जिक्र किया गया है उसे कहां से निकाला गया.

इस सवाल का जवाब देते हुए प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह कहते हैं, 'साल 2010 में केरला के सीएम रहे ओमन चांडी ने विधानसभा में एक रिपोर्ट जारी की थी. जिसमें उन्होंने बताया था उनके कार्यकाल के अंदर हर साल लगभग 2,800 से 3,200 लड़कियां इस्लाम धर्म अपना रही हैं. यानी पांच साल में पांच साल में 7800 से ज्यादा धर्म परिवर्तन हुए. बस इससे अगले 10 सालों का हिसाब लगा लें. ये संख्या 30 से 32 हज़ार होती है.’

वहीं फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने फैक्ट चेकर वेबसाइट ऑल्ट न्यूज़ से बात करते हुए 32 हजार लड़कियों के धर्म परिवर्तन वाले आंकड़े को लेकर यही दावा किया. सुदीप्तो ने ये भी कहा कि वह जो आंकड़ा बता रहे हैं वह उनका नहीं है, बल्कि ओमन चांडी का है.


द केरला स्टोरी': क्या वाकई केरल में 32 हजार लड़कियां हो गईं गायब? जानें फिल्म को क्यों बताया जा रहा है प्रोपेगेंडा

(फोटो क्रेडिट- यूट्युब/ Sunshine Pictures)

अब जानते हैं कि आखिर ओमान ने क्या कहा था 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केरल के तत्कालीन सीएम ओमन चांडी ने साल 2010 में नहीं साल 2012 के जून महीने में कोर्ट में इस मसले पर बयान दिया था. इंडिया टुडे की एक खबर के अनुसार इस बयान में लिखा था, '25 जून को केरल के तत्कालीन मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने विधानसभा में बताया था कि साल 2006 से राज्य में 2,667 लड़कियों ने इस्लाम धर्म अपनाया है.’

उस बयान में हर साल 2,667 लड़कियों के धर्म परिवर्तन की कोई बात नहीं कही गई है. ओमन ने विधानसभा में जो आंकड़ा पेश किया था वो लगभग साढ़े छह साल का आंकड़ा था. यानी केरला में साल 2006 से 2012 के साढ़े छह साल की अबधी में 2,667 लड़कियों ने इस्लाम धर्म अपना लिया था. 

हालांकि उन्होंने इन महिलाओं के सीरिया जाने या आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने पर कुछ नहीं बोला था. जिसका मतलब है कि फिल्म के दावों के अनुसार केरला में कुल 32 हजार लड़कियों ने इस्लाम धर्म कबूल किया था या आईएसआईएस में शामिल हुई थी इसका कोई प्रूफ नहीं है. 

क्या एजेंडा है द केरला स्टोरी?

एबीपी लाइव के साथ इंटरव्यू के दौरान विपुल शाह से पूछा गया कि एक तबका है जिनका कहना है कि ये फिल्म एजेंडा के तहत बनाई गई है. इस विवाद पर आपका क्या रिएक्शन है? इसके जवाब में फिल्ममेकर ने कहा, 'ये फिल्म तीन लड़कियों की सच्ची कहानी पर आधारित है. अगर तीन लड़कियों की ये एक कहानी है, तो कैसे यह एक फेक एजेंडा हो सकता है. इसका कोई जवाब नहीं दे पा रहा है.


द केरला स्टोरी': क्या वाकई केरल में 32 हजार लड़कियां हो गईं गायब? जानें फिल्म को क्यों बताया जा रहा है प्रोपेगेंडा

(फोटो क्रेडिट- यूट्युब/ Sunshine Pictures)

केरल के सीएम ने कहा नफरत फैलाने वाली फिल्म है 'द केरला स्टोरी' 

दरअसल फिल्म के तथ्य को लेकर कांग्रेस सहित कई अन्य दल के नेताओं ने आरोप लगाया है कि ये फिल्म सिर्फ एक एजेंडा है और इसके जरिए सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. कई राजनीतिक दल के नेताओं ने तो इस मामले की जांच की भी मांग कर दी है. 

इसी क्रम में बीते रविवार यानी 30 मई को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने 'द केरला स्टोरी' के निर्माताओं की आलोचना की. पीटीआई के अनुसार सीएम ने कहा कि 'लव जिहाद' के मुद्दे को उठाकर फ़िल्म निर्माता संघ परिवार के प्रोपेगैंडा को आगे बढ़ा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि 'लव जिहाद' एक ऐसा टर्म है जिसे कोर्ट से लेकर जांच एजेंसियों तक ने खारिज किया हुआ है. यहां तक कि गृह मंत्रालय भी इस टर्म को खारिज कर चुकी है. केरला मुख्यमंत्री विजयन ने कहा, ' फिल्म का ट्रेलर पहली नजर में ऐसा लग रहा है जैसे कि इसका मकसद राज्य के खिलाफ प्रोपेगेंडा करना और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करना ही है.

सीएम आगे कहते हैं, "लव जिहाद का एक ऐसा मुद्दा है जिसे न सिर्फ जांच एजेंसियां बल्कि कोर्ट और केंद्रीय गृह मंत्रालय भी खारिज कर चुकी है. ऐसे में केरला को इस मुद्दे को उठाया जाने का मकसद राज्य को दुनिया के सामने बदनाम करने का है."

शशि थरूर समेत इन नेताओं ने भी किया फिल्म का विरोध 

रविवार यानी 30 अप्रैल को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भी इस फिल्म को लेकर एक ट्वीट किया. उन्होंने कहा, 'हो सकता है कि यह आपके केरला की कहानी हो, लेकिन यह हमारे केरल की कहानी नहीं है..

बीजेपी ने किया फिल्म का समर्थन 

भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने फिल्म को लेकर उठे विवाद के बीच एक ट्वीट किया. ट्वीट में कहा गया, "द केरला स्टोरी वास्तविक जीवन की कहानियों पर आधारित है. ये हैरान और परेशान करने वाली फिल्म है."

मालवीय कहते हैं, "यह फिल्म केरल के तेज़ी से हो रहे इस्लामीकरण और किस तरह से मासूम लड़कियों को इस्लामिक स्टेट का चारा बनाने के लिए फंसाया जा रहा है उसे दर्शाती है. लव जिहाद वास्तविकता है और खतरनाक है. इस खतरे को पहचानना होगा."


द केरला स्टोरी': क्या वाकई केरल में 32 हजार लड़कियां हो गईं गायब? जानें फिल्म को क्यों बताया जा रहा है प्रोपेगेंडा(फोटो क्रेडिट- यूट्युब/ Sunshine Pictures)

निर्माता ने कहा- कहानी सच्ची या झूठी फिल्म देखने के बाद राय बनानी चाहिए 

एक तरफ जहां फ़िल्म के रिलीज को सिर्फ चार दिन शेष है. कलाकारों और निर्माता ने इस फिल्म का बचाव करना शुरू कर दिया है और कहा है कि सभी को पहले फिल्म देखनी चाहिए और फिर इसके बारे में राय बनानी चाहिए.

फिल्म की लीड रोल में नजर आ रहीं अदा शर्मा एएनआई से बातचीत करते हुए कहती हैं, "इस फिल्म में जिन लड़कियों की जिंदगी दिखाई गई है वह एक डरावनी कहानी है और इसे प्रोपेगैंडा कहना या लापता लड़कियों के संख्या पर बात करना और भी डरावना है. 

अदा कहती हैं, ' मुझे लगता है कि होना ये चाहिए था कि लोग पहले लड़कियों के लापता होने के बारे में बात करते और फिर उनकी संख्या के बारे में सोचते."

अदा शर्मा ने ये तक दावा किया कि फिल्म में जिन लड़कियों की कहानी दिखाई गई है वो उनसे मिल चुकी हैं. अदा शर्मा कहती हैं, "मैं ऐसी कुछ लड़कियों से मिली हूं और मैं शब्दों में नहीं समझा सकती हूं, एक या दो लाइन में बात करके उनके दर्द के साथ न्याय नहीं किया जा सकता है."

जबकि निर्देशक सुदिप्तो सेन को कई इंटरव्यू में ये कहते सुना गया है कि उन्होंने सात सालों तक इस फिल्म की कहानी पर रिसर्च किया है और इस दौरान पीड़ित लड़कियों से मुलाक़ातें की और उनके साक्षात्कार किए.

वहीं विपुल शाह कहते हैं, "कट्टरपंथ किस तरह हमारे राष्ट्र की महिलाओं के लिए ख़तरा है ये फ़िल्म इससे पर्दा उठाती है और ये भारत के खिलाफ रचे जा रहे इस षड्यंत्र के बारे में जागरूकता भी पैदा करती है."

बहरहाल, ये फिल्म पांच मई को रिलीज होने वाली है इसका ट्रेलर 26 अप्रैल जारी हो चुका है. ऐसे में 'द केरला स्टोरी' के आंकड़े कितने सही है इसका प्रमाण तो जांच के बाद ही सामने आएगा, लेकिन फिलहाल ये तो तय है कि पिछले कुछ समय से ठंडे पड़े बॉक्स ऑफिस को इस फिल्म ने एक बार फिर गर्म कर दिया है. देखना ये होगा कि ये फिल्म द कश्मीर फाइल्स की तरह जमकर कमाई करेगी या फिर बॉक्स ऑफिस पर आते ही पिट जाएगी.

ENT LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

'मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप', पीएम मोदी ने फोन पर दी जीत की बधाई, जानें क्या हुई बातचीत
'मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप', पीएम मोदी ने फोन पर दी जीत की बधाई, जानें क्या हुई बातचीत
महिलाओं को हर महीने 3 हजार और किसानों की कर्जमाफी... महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी ने किए ये 5 बड़े वादे
महिलाओं को हर महीने 3 हजार और किसानों की कर्जमाफी! महाराष्ट्र में MVA के 5 बड़े वादे
'चीन नहीं ले सकता भारत की एक इंच भी जमीन', मंत्री जगत नेगी के बयान पर भड़के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल
'चीन नहीं ले सकता भारत की एक इंच भी जमीन', मंत्री जगत नेगी के बयान पर भड़के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल
'हमारी जिंदगी को हैप्पी बर्थडे', आलिया भट्ट ने बेटी राहा कपूर को किया विश, शेयर की अनदेखी तस्वीर
'हमारी जिंदगी को हैप्पी बर्थडे', आलिया भट्ट ने बेटी राहा कपूर को किया विश
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

US Election 2024: चुनाव जीतने के बाद Donald Trump को भारतीय नेताओं ने इस तरह दी बधाईMahadangal with Chitra Tripathi: बुलडोजर की रफ्तार...कोर्ट की फटकार! | Bulldozer Action | ABP NewsGambling Disorder का कारण क्या होता हैं? | Gambling Disorder | Health LiveMumbai Atal Setu को बनने में क्यों लगे 60 साल, 1963 से 2024  के बीच क्या-क्या हुआ? Congress Vs BJP | ABP News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
'मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप', पीएम मोदी ने फोन पर दी जीत की बधाई, जानें क्या हुई बातचीत
'मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप', पीएम मोदी ने फोन पर दी जीत की बधाई, जानें क्या हुई बातचीत
महिलाओं को हर महीने 3 हजार और किसानों की कर्जमाफी... महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी ने किए ये 5 बड़े वादे
महिलाओं को हर महीने 3 हजार और किसानों की कर्जमाफी! महाराष्ट्र में MVA के 5 बड़े वादे
'चीन नहीं ले सकता भारत की एक इंच भी जमीन', मंत्री जगत नेगी के बयान पर भड़के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल
'चीन नहीं ले सकता भारत की एक इंच भी जमीन', मंत्री जगत नेगी के बयान पर भड़के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल
'हमारी जिंदगी को हैप्पी बर्थडे', आलिया भट्ट ने बेटी राहा कपूर को किया विश, शेयर की अनदेखी तस्वीर
'हमारी जिंदगी को हैप्पी बर्थडे', आलिया भट्ट ने बेटी राहा कपूर को किया विश
आंखों के आगे बार-बार छा रहा है अंधेरा तो इस बीमारी के हैं संकेत, हो सकता है खतरनाक
आंखों के आगे बार-बार छा रहा है अंधेरा तो इस बीमारी के हैं संकेत, हो सकता है खतरनाक
कांटों भरी थी डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस तक की राह, जानें कैसे कमला हैरिस को दी मात?
कांटों भरी थी डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस तक की राह, जानें कैसे कमला हैरिस को दी मात?
विराट-बाबर और रोहित-रिजवान खेलेंगे एक साथ! 20 साल बाद इस टूर्नामेंट की वापसी? लगेगा रोमांच का तड़का
विराट-बाबर और रोहित-रिजवान खेलेंगे एक साथ! 20 साल बाद इस टूर्नामेंट की वापसी? लगेगा रोमांच का तड़का
US Presidential Elections: 'ट्रंप की जीत से भारत को होगा फायदा', जानें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर क्या बोले शशि थरूर
'ट्रंप की जीत से भारत को होगा फायदा', जानें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर क्या बोले शशि थरूर
Embed widget