The Legend of Hanuman सीरीज का ट्रेलर रिलीज़, Sharad Kelkar सुनाएंगे पवनपुत्र हनुमान की कहानी
हाल ही में एनिमेटेड सीरीज द लेजेंड हनुमान का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस सीरीज को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 29 जनवरी को रिलीज होगी.
एनिमेटेड सीरीज द लेजेंड हनुमान (The Legend of Hanuman) जल्द ही बच्चों को एंटरटेन करने आ रही है. हाल ही में इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया है और लोग इस ट्रेलर को काफी पसंद भी कर रहे हैं. द लेजेंड हनुमान सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार (disney+ hotstar) पर 29 जनवरी को रिलीज होने वाली है. इस सीरीज की खास बात ये है कि शरद केलकर (sharad kelkar) ने अपनी आवाज दी है. शरद केलकर पूरी सीरीज में अपनी आवाज में स्टोरी सुनाते नजर आएंगे. इस सीरीज में काम करने के बाद शरद केलकर ने अपना एक्सपीरियंस शेयर भी किया है.
शरद केलकर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया , ‘हममें से कई लोग हनुमान कहानियां सुनते हुए नज़र आए हैं या फिर उन्हें टेलीविजन पर देखा है. दिलचस्प बात ये है कि हम उनके शुरुआती सालों के बारे में बहुत कम जानते हैं. इस सीरीज में हनुमान की एक बेहतरीन कहानी है. हनुमान भूल चुके थे कि वह क्या हैं और यही मानते रहे कि वो एक आम वानर हैं. सूत्रधार के रूप में मेरा सौभाग्य है कि मैं इस कहानी को एक सूत्र में पिरोने के लिए अपनी आवाज दे रहा हूं.’
View this post on Instagram
शरद आगे बताते है, ‘मेरे लिए ये बहुत ही सौभाग्य की बात है कि मैंने इस सीरीज में अपनी आवाज़ दी. मेरा मानना है कि ये कहानी लोगों को इस विश्वास की ओर प्रेरित करेगी कि अस्तित्व का महत्व शक्ति में नहीं, लेकिन विश्वास, साहस और उदारता में है.' इस सीरीज का निर्देशन जीवन जे कांग और नवीन जॉन ने किया है. इसके मुख्य लेखक शरद देवराजन, सरवत चड्ढा, अश्विन पांडे और अर्शद सैयद हैं.