Amitabh Bachchan share his first film incident: कौन बनेगा करोड़पति 13' (KBC 13)  के सोमवार के एपिसोड की शुरुआत कोलकाता की एक बाल रोग विशेषज्ञ, संचली चक्रवर्ती के साथ हुई. उन्होंने सिर्फ एक लाइफ लाइन की मदद से पहला 'पढ़ाव' पार किया और 3.2 लाख रुपये जीत लिए. लेकिन वह 6.4 लाख रुपये के 11वें सवाल पर अटक गईं और दो लाइफलाइन की मदद से ही सवाल का जवाब दे पाईं. सांचली से 6,40,000 रुपये के लिए पूछा गया सवाल शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से जुड़ा था. सवाल था, '1969 की फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' के निर्माता, निर्देशक और कहानीकार कौन थे?' विकल्प थे, ऋषिकेश मुखर्जी, ख्वाजा अहमद अब्बास, चेतन आनंद और कमाल अमरोही. संचली जानती थी कि यह बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पहली फिल्म है, लेकिन फिल्म के निर्माता, निर्देशक और कहानीकार कौन थे, इसका कोई अंदाजा नहीं था.






Amitabh Bachchan on his first film: सवाल के बाद बिग बी ने एक किस्सा शेयर करते हुए कहा, 'जब मैं 'सात हिंदुस्तानी' के ऑडिशन के लिए गया, तो ख्वाजा अहमद अब्बास ने मेरा नाम पूछा. जब मैंने उन्हें बताया कि मैं अमिताभ बच्चन हूं, तो उन्होंने मुझसे मेरे पिता का नाम पूछा और मैंने उन्हें बताया कि मेरे पिता हरिवंश राय बच्चन हैं. मेरे पिता का नाम सुनते ही उन्होंने मुझे बाहर रुकने को कहा, उन्हें लगा कि मैं घर भाग कर ऑडिशन देने आया हूं. इसलिए, उन्होंने मेरे पिता को फोन किया और स्पष्ट किया कि क्या उन्हें इसके बारे में पता है.'






KBC Contestant Sanchali Chakraborty:हालांकि, अमिताभ बच्चन के पिता को उनके बेटे के एक्टिंग के जुनून के बारे में पता था और उन्होंने अब्बास को बताया कि उन्हें ऑडिशन के बारे में पता था और इस तरह अमिताभ बच्चन को उनकी पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' मिली. वहीं, बात करें 'केबीसी 13' की कंटेस्टेंट संचली चक्रवर्ती की तो वो 12 लाख 50 हज़ार रुपये के प्रश्न का सही उत्तर नहीं दे सकीं. उनके बाद हॉट सीट पर बैठने वाली अगली प्रतियोगी पुणे, महाराष्ट्र की दीप्ति तुपे थीं. 


यह भी पढ़ेंः


Neha Kakkar ने मशहूर Youtuber Riaz को बड़े ही अनोखे ढंग से दी Birthday की बधाई, क्या आपने देखा Video?


Zaid Darbar से Gauahar Khan पहली बार Grocery Store में मिली थीं, Lockdown में ऐसे शुरू हुई दोनों की Love Story