The Marvels Box Office Day 1: दिवाली पर भारत में रिलीज हुई The Marvels, कहीं फिल्म का निकल ना जाए दिवाला! ओपनिंग डे का कलेक्शन आया सामने
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की वन ऑफ द मोस्ट अवेटेड फिल्म द मार्वल्स सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर गजब का बज बना हुआ था. वहीं अब फिल्म के ओपनिंग डे का कलेक्शन सामने आ चुका है.
![The Marvels Box Office Day 1: दिवाली पर भारत में रिलीज हुई The Marvels, कहीं फिल्म का निकल ना जाए दिवाला! ओपनिंग डे का कलेक्शन आया सामने The Marvels box office collection day 1 film earn 6 crore on opening day in india The Marvels Box Office Day 1: दिवाली पर भारत में रिलीज हुई The Marvels, कहीं फिल्म का निकल ना जाए दिवाला! ओपनिंग डे का कलेक्शन आया सामने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/10/0efb9bdfd0e0a881ededc7ca50b0f09d1699606063043851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Marvels box office day 1: हॉलीवुड की मचअवेटेड फिल्म द मार्वल्स आज 10 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारत में फिल्म को लेकर गजब का बज बना हुआ था. वहीं अब फिल्म थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है. इसी के साथ द मार्वल्स का ओपनिंग डे का कलेक्शन भी सामने आ चुका है.
ओपनिंग डे का कलेक्शन आया सामने
निया डिकोस्टा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की वन ऑफ द मोस्ट अवेटेड फिल्म बताया जा रहा था. जिस तरह से फिल्म को लेकर भारतीय फैंस के बीच बज देखने को मिल रहा था, उस हिसाब ने फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खड़ी नहीं उतर पाई है.
- सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन ठीक-ठाक कमाई की है. जी हां, द मार्वल्स ने अपने ओपनिंग डे पर सिर्फ 6 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
ये है कहानी
बता दें कि ये फिल्म कैप्टन मार्वल' की नेक्स्ट इंस्टॉलमेंट है. वहीं फिल्म की कहानी की बात करें तो इस बार फिल्म में तीन सुपरवुमन की कहानी दिखाई गई है, जो यूनिवर्स को बचाने की कोशिश में है. फिल्म में ब्री लार्सन एक बार फिर कैप्टन के कैरेक्टर में नजर आ रही हैं, तो वहीं इस बार उनका साथ देने इमान वेलानी, ट्यूना पैरिस भी आ गई हैं. बता दें कि इमान वेलानी ने इस फिल्म से अपना डेब्यू किया है. मार्वल सीरीज की इस फिल्म में कैप्टन मार्वल, मिस मार्वल और कैप्टन मोनिका की तिगड़ी दमदार एक्शन के साथ नाच-गाना और कॉमेडी का तड़का लगाती नजर आ रही हैं. फिल्म में ब्री लार्सन, इमान वेल्लानी और टीना पेरिस के अलावा सैमुअल जैक्सन ने अहम भूमिका निभाई है.
दर्शकों का रिस्पॉन्स
वहीं दर्शकों के रिएक्शन को देखकर तो ऐसा लग रहा है कि फिल्म में तीन सुपरवुमन की कहानी है उन्हें कुछ खास इंप्रेस नहीं कर पाई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)