बॉलीवुड एक्टर अपनी चुलबुले अंदाज से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज कर रही है. यही वजह है कि उनकी अपकमिंग फिल्म 'सत्यनारायण की कथा' सुर्खियों में बनी हुई है. दरअसल हाल ही में खबर मिली है कि मेकर्स अब फिल्म का नाम बदलना चाहता है. इसके पीछे की वजह ये सामने आ रही है कि इस नाम से कई लोगों की भावनाएं आहत हो रही है. इस को लेकर फिल्म के निर्देशक समीर विद्वांस ने शनिवार रात अपने ट्विटर पर एक पोस्ट भी शेयर की है.



फिल्म के निर्देशक ने दी जानकारी


इस पोस्ट में उन्होंने सभी को ये जानकारी देते हुए बताया कि, इस फिल्म का टाइटल कुछ ऐसा है जो रचनात्मक प्रक्रिया के माध्यम से व्यवस्थित रूप से उभरता है. हमनें भावनाओं को आहत करने से बचने के लिए हाल ही में घोषित अपनी फिल्म ‘सत्यनारायण की कथा’ के टाइटल को बदलने का फैसला किया है. निर्देशक के इस फैसले का फिल्म के निर्माता और क्रिएटिव टीम भी सपोर्ट किया है. उन्होंने आगे बताया कि बहुत जल्द फिल्म के नए नाम की घोषणा भी कर दी जाएगी.  और इसी साल इस के आखिर तक फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी जाएगी. वहीं कार्तिक के फैन्स भी उनकी फिल्म देखने के लिए काफी एक्साइटिड है.



इस फिल्म में नजर आए थे कार्तिक


बताते चलें कि कार्तिक आर्यन आखिरी बार फिल्म 'लव आज कल' में नजर आए थे.जिसमें उनके साथ सारा अली खान थीं. लेकिन इस साल कार्तिक के पास कई बड़ी फिल्में हैं जो बहुत जल्द फ्लोर पर जाने वाली है.  


ये भी पढ़ें-


Shama Sikander ने पिंक बिकिनी में दिखाया अपना कातिलाना अंदाज, तस्वीरें देख दीवाने हुए फैन्स


Nausheen Ali Sardar: देखिए कितनी बदल गईं हैं ‘कुसुम’ फेम नौशीन अली सरदार, तस्वीरें देखकर आप मुश्किल से पहचान पाएंगे