Farhan Akhtar की फिल्म Toofaan का नया गाना हुआ रिलीज, गाने के बोल हैं 'तोडून टाक'
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर स्टारर तूफान को रिलीज से पहले ही हर तरह की तारीफ मिल रही है. अब फिल्म के निर्माताओं ने इस फिल्म का एक और नया गाना रिलीज किया है जिसका नाम है 'तोडून टाक'.
![Farhan Akhtar की फिल्म Toofaan का नया गाना हुआ रिलीज, गाने के बोल हैं 'तोडून टाक' The new song of Farhan Akhtar film Toofaan has been released Farhan Akhtar की फिल्म Toofaan का नया गाना हुआ रिलीज, गाने के बोल हैं 'तोडून टाक'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/13/68b2622d29df9e06cee923b76fc67032_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर स्टारर तूफान को रिलीज से पहले ही हर तरह की तारीफ मिल रही है. अब फिल्म के निर्माताओं ने इस फिल्म का एक और नया गाना रिलीज किया है जिसका नाम है 'तोडून टाक'. यह गाना एक हाई-ऑक्टेन ट्रैक है जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. इस नए गाने को कुछ ही घंटे पहले रिलीज किया गया है. कई सितारे इस गाने को प्रमोट कर रहे हैं.
फिल्म के बारे में बात करते हुए, फरहान ने एक बयान में कहा था, ‘फिल्म आशा, विश्वास और शक्ति की कहानी है, जो जुनून से प्रेरित है. जो कि एक मुक्केबाज खेल की यात्रा को बताती है. किरदार में ढलने के लिए मुझे आठ से नौ महीने की कड़ी ट्रेनिंग मिली. इससे मुझे एहसास हुआ कि खेल कितना शारीरिक और मानसिक रूप से भरा हुआ है. इसलिए यह वीडियो उन सभी मुक्केबाजों के लिए एक श्रद्धांजलि है, जिन्होंने सभी बाधाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और चैंपियन बनकर उभरे हैं.'
View this post on Instagram
चार मिनट के वीडियो में भारतीय मुक्केबाजी के असली किरदार भी शामिल हैं. विश्व चैम्पियनशिप रजत और कांस्य पदक विजेता लैशराम सरिता देवी, सोनिया चहल, कविता चह, नीतू घंघास और भारतीय अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप विजेता तुलसी हेलेन तीन बार के डब्ल्यूबीसी एशिया टाइटल होल्डर के साथ नीरज गोयत और स्टेट चैंपियनशिप सिल्वर मेडलिस्ट अमन झांगडा जैसे कई खिलाड़ी शामिल हैं.
फिल्म में फरहान अख्तर, मृणाल ठाकुर, परेश रावल, सुप्रिया पाठक शाह और हुसैन दलाल के साथ मुख्य भूमिका में हैं और यह फिल्म राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित है. तूफान का निर्माण रितेश सिधवानी, राकेश ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर ने किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)