Yash Raj Films Debut Web Series The Railway Men Teaser: यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) की गिनती इंडस्ट्री के बड़े प्रोडक्शन हाउस में होती है. बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को यशराज फिल्म्स ने कई सुपरहिट और एवरग्रीन फिल्में दी हैं. अब वेब सीरीज में हाथ आजमाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. दरअसल अब वेब सीरीज का दौर चल पड़ा है. ऐसे में यशराज फिल्म्स भी कैसे पीछे रह सकता है. आज यानी 2 दिसंबर को YRF ने अपनी पहली वेब सीरीज का ऐलान किया है. जी हां, YRF भी वेब सीरीज बना रहा है जो साल 1984 में हुई भोपाल गैस कांड पर आधारित है. साल 1984 में 2-3 दिसंबर को हुई गैस ट्रेजडी पर यह आधारित है. इस गैस त्रासदी को साल 2021 में 37 साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर YRF ने अपनी पहली वेब सीरीज की घोषणा टीजर शेयर करके की है.
यशराज फिल्म्स डेब्यू वेब सीरीज का नाम द रेलवे मैन (The Railway Men) है. इस वेब सीरीज में एक नहीं बल्कि 4 एक्टर्स एक साथ नजर आने वाले हैं. इतना ही नहीं दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान भी इस वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं. बाबिल के अलावा सीरीज में केके मेनन (Kay Kay Menon), मिर्जापुर फेम दिव्येंदु (Divyenndu), आर. माधवन (R. Madhavan) जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. मेकर्स ने इस सीरीज की रिलीज डेट की घोषणा भी रह दी है. अगले साल यानी 2022 में 2 दिसंबर को इसे रिलीज किया जाएगा. डेब्यू डायरेक्टर शिव रवैल द रेलवे मैन का डायरेक्शन करने वाले हैं. ग्रैंड स्तर पर इस वेब सीरीज को बनाया जाएगा और गैस कांड के हीरोज को इसके जरिए ट्रिब्यूट दिया जाएगा. फैंस इस वेब सीरीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
आपको बता दें कि साल 1984 में हुई जिस भोपाल गैस ट्रेजडी को सीरीज में दिखाया जाने वाला है. उसमें एक रात में करीब 15,000 लोगों की मौत हो गई थी. भोपाल में इस हादसे के दौरान उस दिन 40 टन मिथाइल आइसो साइनाइड गैस लीक हो गई थी. साल 2014 में इस दर्दनाक हादसे पर भोपाल ए प्रेयर ऑफ रेन फिल्म भी बनाई गई थी.
ये भी पढ़ें..