सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म राधे को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. सलमान खान फिल्म राधे 2020 की ईद पर रिलीज करना चाहते थे और उनके पास फिल्म को खत्म करने के लिए मात्र 6-7 महीने थे. इतनी जल्दी फिल्म को खत्म करना आसान नहीं था, लेकिन सलमान ने बहुत तेज गति से काम किया. फिल्म लगभग 80 प्रतिशत पूरी हो चुकी थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लग गया और सलमान की ख्वाहिश अधूरी रह गई.
धीरे-धीरे फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू हो गई है, सिनेमाघर फिर खुल गए हैं. सलमान ने हाल ही में राधे की शूटिंग की. नवंबर में 10-15 दिन का काम होगा और फिल्म की शूटिंग समाप्त हो जाएगी. यानी साल के अंत तक सलमान की फिल्म 'राधे' रिलीज के लिए तैयार हो जाएगी. तो आखिर फिल्म रिलीज कब होगी?
सूत्रों के अनुसार सलमान खान की राधे द मोस्ट वान्टेड को अगले साल ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म को 12 मई को रिलीज करने की तैयारी है. एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक, राधे की पूरी टीम ने इस सिलसिले में हाल ही में एक मीटिंग की थी. मीटिंग में प्रभुदेवा, सोहेल खान संग सलमान भी मौजूद रहे थे. बताया गया कि पहले फिल्म को अगले साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज करने का मन था, लेकिन लोगों का थिएटर की तरफ रुख ना करना मेकर्स को डरा रहा था, इसलिए फिर ईद रिलीज पर मुहर लगाई गई है. अभी तक राधे की रिलीज डेट को लेकर औपचारिक घोषणा नहीं की गई.