कोरोनो वायरस महामारी के कारण लोगों को अब गैल गडोट को वंडर वुमन के रूप में बड़े पर्दे पर देखने के लिए इंतजार करना होगा. 'वंडर वुमन 1984' की रिलीज अगस्त तक बढ़ा दी गई है. यह फिल्म पांच जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब 14 अगस्त को रिलीज होगी.
इस जानकारी को साझा करने के लिए गैल गडोट ने सोशल मीडिया का सहारा लिया. साथ ही उन्होंने फिल्म का नया पोस्टर भी साझा किया. अभिनेत्री ने कहा कि वह 'उज्जवल भविष्य' की उम्मीद कर रही हैं.
उन्होंने लिखा, "इस अंधकारमय और डरावने समय में वह उज्जवल भविष्य को लेकर आशान्वित हैं, जहां वह एक बार फिर से सिनेमा की शक्ति को साझा कर सकेंगी. 14 अगस्त, 2020, हमारे वंडर वुमन 84 फिल्म की नई तारीख को साझा कर उत्साहित हूं. मुझे उम्मीद है कि हर कोई सुरक्षित है. आप सभी को मेरा प्यार."
बता दें कोरोना वायरस के चलते कई भारतीय फिल्म की रिलीज की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. दर्शकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म '83' के निर्माताओं ने अपनी फिल्म की रिलीज की तारीख पर रोक लगा दी है.
वहीं रोहित शेट्टी की मचअवेटेड फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज को भी आगे बढ़ा दिया गया है. यह फिल्म इसी महीने रिलीज होने वाली थी.
उल्लेखनीय है कि देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 606 हो गई है. इसमें 563 भारतीय नागरिक हैं और विदेशी नागरिक 43 हैं. 606 में 43 मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सबसे अधिक 128 महाराष्ट्र में है. वहीं केरल में 109, कर्नाटक में 41, गुजरात में 38, उत्तर प्रदेश में 37, राजस्थान में 36, तेलंगाना में 35, दिल्ली में 31, पंजाब में 29, हरियाणा में 28, तमिलनाडु में 18, मध्य प्रदेश में 14, लद्दाख में 13 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज हैं.
दुनिया के देशों की बात करें तो न्यूज़ एजेंसी एएफपी की गणना के अनुसार दिसंबर में चीन में इस वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद 181 देशों में 427,940 मामले दर्ज किए गए हैं और इनमें से 19,246 लोगों की मौत हो चुकी है.
यहां पढ़ें
लॉकडाउन के दौरान कुछ ऐसे वक्त बिता रही हैं करीना, करिश्मा और मलाइका