जी टीवी का मशहूर टीवी सीरियल ‘हिप हिप हुर्रे’ साल 1998 में दिखाया गया था, जिसने स्कूल में पढने वाले बच्चों से लेकर लगभग हर उम्र के दर्शकों का मनोरंजन किया. ये सीरियल करीब तीन साल कर चला. इस स्कूल के बच्चों की आस-पास कहानी इर्द गिर्द रहती थी. इस सीरियल का निर्देशन रोनी स्क्रूवाला, ज़रीना मेहता और देवेन खोटे ने किया था. इस शो में इंसान का हर वो पड़ाव चुना, जहां पर लगभग हर आदमी अपने आने वाले जीवन के लिए सोचता और परेशान होता रहता था.


शो ‘हिप हिप हुर्रे’ को दो दशक बाद भी याद किया जाता है. साल 1998 और 2001 के बीच चला इसके पहले सीजन में 80 एपिसोड थे. इस शो में ज्यादातर नए लोग शामिल थे, जिनमें पूरब कोहली, रुशद राणा, किश्वर मर्चेंट, पेया राय चौधरी, विशाल मल्होत्रा, नीलांजना शर्मा और नौशीद सायरसी शामिल थे. तब से लेकर अब तक मुख्य किरदार को निभाने वाले सितारो का लुक काफी बदल गए हैं. तो अपनी इस स्टोरी में हम आपको दिखाने वाले हैं हिप हिप हुर्रे की स्टारकास्ट के बदलते चेहरे.


विशाल मल्होत्रा



इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है किशन का किरदार निभाने वाले विशाल मल्होत्रा का. शो हिप हिप हुर्रे में विशाल ने एक मुख्स किरदार निभाया. उस समय विशाल केवल 17 साल के थे. फिर उसके बाद शो के दौरान साल 2000 में एक शो को उन्होंने होस्ट भी किया था. देखते ही देखते विशाल ने बॉलीवुड में भी अपनी किस्मत अजमाई, लेकिन वो ज्यादा टाइम तक टिक नहीं पाए.


किश्वर मर्चेंट



टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने सबसे पहले अपने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से की थी. किश्वर मर्चेंट ने भी हिप हिप हुर्रे में किरदार निभाया था जो नोनी के नाम से जाना जाता था.  किश्वर मर्चेंट बिग बॉस में भी दिखाई दी थी. इसके अलावा वो सीरियल ‘एक हसीना थी’, ‘इतना करो ना मुझसे प्यार’, ‘हर मुश्किल का हल अकबर बीरबल’ में भी काम कर चुकी हैं.


नकुल वैद्य



सीरियल हिप हिप हुर्रे में नकुल वैद्य सीरियल का एक और जाना पहचाना चेहरा थे. साल 2001 में शो खत्म होने बाद कई टीवी सीरियल में काम किया और बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया. आपको बता दें, नकुल को फिल्म लंच बॉक्स के किरदार के लिए काफी सराहना मिली.


नौशीद सायरसी



एक्ट्रेस नौशीद सायरसी ने सीरियल हिप हिप हुर्रे में मीरा का किरदार निभाया था. नौशीद को सूफी गाने पिया बसंती रे के लिए जाना जाता है. उन्होंने फिल्म सुपारी से बॉलीवुड में कदम रखा था.


भूमिका चावला



इस लिस्ट में भूमिका चावला का भी नाम शामिल हैं. भूमिका चावला ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की थी. फिर उसके बाद बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म तेरे नाम में देखा गया था. आपको बता दें, भूमिका हिंदी फिल्मों के अलावा साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया हैं.