ऐश्वर्या राय(aishwarya Rai) और रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) साथ में एक बार स्क्रीन शेयर कर चुके हैं.  हालांकि इस उस फिल्म में ऐश्वर्या राय सपोर्टिंग रोल में थीं और लीड रोल में थीं अनुष्का शर्मा(Anushka Sharma). लेकिन फिर भी अनुष्का से ज्यादा फिल्म में ऐश्वर्या और रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) के चर्चे ज्यादा हुए थे. इसका कारण था दोनों के बीच की कैमिस्ट्री. वहीं इसी कैमिस्ट्री पर एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने खुद यह बात कही थी कि अगर उनकी और ऐश्वर्या की ज्यादा मुलाकातें हुई होती तो वो बेस्ट फ्रेंड होते.



इंटरव्यू में बताई थी दिल की बात

रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में ये बात कही थी. उन्होंने बताया था वो पहली बार आ अब लौट चले के सेट पर ऐश्वर्या से मिले थे. इस फिल्म में वो असिस्टेंट डायरेक्टर थे. और फिल्म का निर्देशन किया था ऋषि कपूर ने. उस वक्त रणबीर की उम्र 14-15 साल के करीब रही होगी. लेकिन उस वक्त ऐश्वर्या ने उन्हें किसी छोटे बच्चे की तरह ट्रीट नहीं किया था. उन्होंने माना कि अगर उन दोनों की ज्यादा मुलाकातें हुई होती तो वो आज बेस्ट फ्रेंड होते क्योंकि उनके बीच ऐसी ट्यूनिंग है. 

शूट के वक्त का किस्सा किया शेयर



दोनों जब एक साथ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो सेट पर ऐश्वर्या के पहले दिन का किस्सा भी रणबीर कपूर ने शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि जब सेट पर ऐश के शूट का पहला दिन था तो उन्हें देखते ही रणबीर कपूर के चारों ओर तारे टूटने लगे थे, माहौल रोमांटिक हो गया था. वहीं ऐश के शूटिंग पर पहुंचते ही रणबीर और अनुष्का की तरफ कोई ध्यान भी नहीं दे रहा था. ये बात भी रणबीर ने इंटरव्यू में ही बताई थी. उनके मुताबिक हर कोई ऐश्वर्या राय के पीछे ही लगा था.

ये भी पढ़ें ः स्टार बनने से पहले दोस्तों की शादी में Akshay Kumar करते थे नागिन डांस, फ्रेंड्स संग जमकर करते थे मस्ती