The Suicide Squad Trailer: कॉमिक बुक पर आधारित फिल्म का ट्रेलर लॉन्च, क्रेजी रोल में दिखे जॉन सेना-हार्ले क्विन
हॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म 'द सुसाइड स्क्वैड' का पहला ट्रेलर लॉन्च हो गया है. फिल्म का ट्रेलर बहुत ही धांसू और अमेजिंग हैं. कॉमिक बुक पर आधारित ये फिल्म 6 अगस्त 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में जॉन सेना भी अहम किरदार में हैं.
![The Suicide Squad Trailer: कॉमिक बुक पर आधारित फिल्म का ट्रेलर लॉन्च, क्रेजी रोल में दिखे जॉन सेना-हार्ले क्विन The Suicide Squad Trailer launch James gunn upcoming movie based on comic book The Suicide Squad Trailer: कॉमिक बुक पर आधारित फिल्म का ट्रेलर लॉन्च, क्रेजी रोल में दिखे जॉन सेना-हार्ले क्विन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/27160202/The-Suiicide-Squad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म 'द सुसाइड स्क्वैड' पहला पूरा ट्रेलर लॉन्च हो गया है. ये डायरेक्टर जेम्स गन और डीसी मूवीस जी मच अवेटेड कॉमिक बुक पर आधारित फिल्म है. ट्रेलर बहुत बेहतरीन है और इसमें विलेन के हीरोज बनने की कहानी है. गन ने इसी तरह का काम मार्वेल स्टुडियो की गार्जियन ऑफ द गैलेक्सी फ्रेंचाइजी में भी किया है. ट्रेलर आने के बाद फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
डीसी फैमिली ने फिल्म में कोरोना वायरस महामारी के उदाहरण दिए गए हैं, कई तरह की पंचलाइन और कई एक्साइटिंग चीजों को जोड़ा है. हार्ले क्विन बहुत इसमें काफी क्रेजी दिख रही हैं. वहीं, डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार जॉन सेना भी हैं, जो इसे काफी एंटरटेनिंग बनाता है. ट्रेलर में कई एनिमेटेड कैरेक्टर भी हैं और दुनिया को बचाने के लिए ह्यूमन का साथ देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
फिल्म में कॉमिक बुक पैनल से विलेन से हीरो बने लोगों की आवाजें और अजीब कैरेक्ट पूरी तरह से लिए गए हैं. ट्रेलर देखकर लगता है कि यह कोई कॉमिक-बुक फिल्म है. इस फिल्म में किरदारों ड्रेस, मार्केटिंग और प्रचार सहित हर चीज बेहतरीन तरीके से गूफी लगती है, कलाकार बेहतरीन हैं.
यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर-
फिल्म में ये किरदारवायोला डेविस, मार्गोट रोबी, जोएल किन्नान और जय कर्टनी, अमांडा वालर, हार्ले क्विन, रिक फ्लैग और कैप्टन बूमरैंग बेहतरीन रोल निभाते हुए दिख रहे हैं. ये फिल्म 6 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यहां देखिए जेम्स गन का ट्वीट-
Our first trailer. Warning: gore & adult language & supervillains & adventure & heart. Can't wait to see it in a theater with all of you on August 6. #TheSuicideSquad pic.twitter.com/HdqlGVP0lB
— James Gunn (@JamesGunn) March 26, 2021
जैम्स गन ने शेयर किया फिल्म का ट्रेलर
फिल्म के डायरेक्टर जैम्स गन ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा,"हमारा पहला ट्रेलर. चेतावनीः गंदी और एडल्ड भाषा और सुपरविलेन और एडवेंचर और दिल थामने वाला. सिनेमाघरों में 6 अगस्त को आपके साथ इसे देखने का इंतजार नहीं कर सकता."
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)