ब्रिटिश एक्ट्रेस जमीला जमील को Priyanka Chopra समझ यूजर ने पूछा- क्या निक से हो गया तलाक? एक्ट्रेस ने दिया बेहद फनी जवाब
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली प्रियंका चोपडा़ के साथ अजब वाक्या हुआ. दरअसल एक यूजर ने ब्रिटिश एक्ट्रेस जमीला जमील को प्रियंका चोपड़ा समझ लिया और पूछा कि क्या निक से तलाक हो गया है. इस पर जमीला ने तो रिएक्ट किया ही वहीं प्रियंका ने भी बेहद फनी जवाब दिया.
![ब्रिटिश एक्ट्रेस जमीला जमील को Priyanka Chopra समझ यूजर ने पूछा- क्या निक से हो गया तलाक? एक्ट्रेस ने दिया बेहद फनी जवाब The user asked British actress Jamila Jamil to understand Priyanka Chopra , did she get divorced from Nick, the actress gave a very funny answer ब्रिटिश एक्ट्रेस जमीला जमील को Priyanka Chopra समझ यूजर ने पूछा- क्या निक से हो गया तलाक? एक्ट्रेस ने दिया बेहद फनी जवाब](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/28183207/Priyanka-Chopra-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. और वे हैप्पी मैरिड कपल हैं. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर इस जोड़ी को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया. दरअसल हुआ यूं कि एक यूजर ने ब्रिटिश एक्ट्रेस जमीला जमील को प्रियंका चोपड़ा समझते हुए ट्विट कर पूछा, “ निक जोनास और जमीला जमील का तलाक हो गया है क्या? यूजर के इस सवाल पर द गुड प्लेस एक्ट्रेस जमीला जमील ने भी रिएक्ट किया और ट्वीट किया, “ एक इंडियन महिला प्रियंका चोपड़ा जो बिल्कुल भी मेरी तरह नहीं दिखती है. मुझे लगता है वह दोनों साथ हैं और बहुत अच्छे हैं और खुश हैं.”
A different Indian woman who doesn’t look anything like me. @priyankachopra ???? I believe they are very happy together still. https://t.co/UoDS5PgXIl
— Jameela Jamil ???? (@jameelajamil) February 26, 2021
वहीं जमीला के जवाब की तारीफ करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने उनके ट्वीट को फनी वे में रिट्वीट किया. प्रियंका ने अपने ट्वीट में LOL लिखा और कई फनी व लव वाली इमोजी भी शेयर की. बहरहाल निक और प्रियंका के फैन्स भी ये सब देखकर हैरान हो रहे है कि कैसे कोई दो बिल्कुल अलग इंसान को एक जैसा समझ सकता है.
Lol! @jameelajamil ????????❤️???? https://t.co/zdXdqmO29o
— PRIYANKA (@priyankachopra) February 26, 2021
वैसे ये पहली दफा नहीं हुआ है जब प्रियंका और निक के तलाक की अफवाहें सामने आई हों,इससे पहले भी कई बार उनके अलग होने की खबर चर्चा का विषय बन चुकी है. बता दें कि प्रियंका इन दिनों लंदन में हैं, और अपनी आने वाली फिल्म 'सीताडेल' की शूटिंग में बिजी है. इससे पहले उन्होंने 'टेक्स्ट फॉर यू' की शूटिंग पूरी की थी. है. इन दिनों प्रियंका की हालिया रिलीज बुक 'अनफिनिश्ड' भी काफी सुर्खियां बटोर रही है. जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई संघर्षों का जिक्र किया है और कई पर्सनल खुलासे भी किए हैं. प्रियंका ने साल 2018 में उदयपुर में अमेरिकी सिंगर और एक्टर निक जोनस से शादी की थी. उन्होंने वहां हिंदू और क्रिश्चियन दोनों रीति रिवाज से शादी की थी.
ये भी पढ़ें Bikini फोटोज से Bipasha basu ने फिर बढ़ाया इंटरनेट का पारा, पति के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही है एक्ट्रेस अर्जुन कपूर से लेकर Sonakshi Sinha तक, ये सितारे थे कभी प्लज साइज, फिर जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंकायाट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)