Belly Dance पर Nora Fatehi ने मटकाई ऐसी कमर, देखने वालों की थम गई नज़र
इस वीडियो को नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने खुद इन्स्टाग्राम पर शेयर किया था, लेकिन फिर इसे डिलीट कर दिया था मगर तब तक तो ये पूरे सोशल मीडिया पर छा चुका था.
![Belly Dance पर Nora Fatehi ने मटकाई ऐसी कमर, देखने वालों की थम गई नज़र The viral dance video showcases Nora Fatehi flaunting her curves Belly Dance पर Nora Fatehi ने मटकाई ऐसी कमर, देखने वालों की थम गई नज़र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/14/877b5a635d00c85e82da0be5d7414467_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nora Fatehi Dance Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. अपने गजब के अल्ट्रा -मॉडर्न फैशन सेंस और ज़बरदस्त डांसिंग स्टाइल के लिए मशहूर नोरा कभी भी फैन्स को चौंकाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. उनके एक से बढ़कर एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस वीडियो में नोरा बैले डांस (Belly Dance) पर अपनी कमर मटकाकर फैन्स की नींद उड़ाती नज़र आ रही हैं. वीडियो में नोरा वाइट क्रॉप टॉप और लाइट ब्लू शॉर्ट्स में एक से बढ़कर एक डांस मूव्स दिखाती नज़र आ रही हैं. इस वीडियो को नोरा ने खुद इन्स्टाग्राम पर शेयर किया था लेकिन फिर इसे डिलीट कर दिया था मगर तब तक तो ये पूरे सोशल मीडिया पर छा चुका था.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि नोरा इस समय करियर के सबसे बेहतरीन दौर में हैं. उनकी पिछली रिलीज फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया थी जिसमें उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में नोरा पर फिल्माया गया एक गाना जालिमा कोका कोला पिला दे भी काफी फेमस हुआ था. इसके अलावा नोरा पर फिल्माए गए अन्य गाने जैसे कमरिया, साकी-साकी,दिलबर-दिलबर, एक तो कम जिंदगानी, पछताओगे आदि जबरदस्त हिट साबित हुए थे. नोरा ने बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष किया है. जब वह मुंबई में नई आई थीं तो उन्हें हिंदी ना आने की वजह से काफी बातें सुननी पड़ी थीं और ऑडिशन में लोग उनका मज़ाक उड़ाते थे.
धीरे-धीरे नोरा को काम मिलना शुरू हुआ और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. नोरा को बिग बॉस के जरिए नोटिस किया गया और फिर उन्हें बाहुबली में आइटम गाने पर डांस करने का मौका मिला जिसके बाद उनकी सक्सेस के दरवाजे खुल गए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)