साल 2020 में कोरोना वायरस के कारण बॉलीवुड की कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाईं. इन दिनों फैंस अपने-अपने फेवरेट स्टार की फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख रहे हैं. हर साल तीन फिल्में करने वाले बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इस साल एक ही फिल्म में नज़र आए. हाल ही में अक्षय कुमार अपनी कॉमेडी हॉरर फिल्म ‘लक्ष्मी‘ में नज़र आए थे. साल 2020 में अक्षय कुमार की एक ही फिल्म रिलीज हो पाई.
अक्षय कुमार के फैंस के लिए आ गई एक खुशखबरी. जी हां, अक्षय कुमार अगले साल 2021 में एक, दो, या तीन नहीं बल्कि 8 फिल्मों में नज़र आएंगे. अगले साल 2021 में अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी रिलीज होगी. फिल्म में अक्षय और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में होंगे. इसके बाद ‘वेलेंटाइन डे’ के मौके पर अक्षय की फिल्म 'अतरंगी रे' के भी रिलीज होने के आसार हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट सारा अली खान हैं. अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ 2 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी ने किया है.
अक्षय कुमार फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं. फिल्म में अभिनेत्री कृति सेनन मुख्य भूमिका में होंगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये फिल्म 22 जनवरी, 2021 को रिलीज होगी. फिल्म ‘रक्षा बंधन’ के नाम से बनने वाली फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं. इस फिल्म में भी अक्षय कुमार नज़र आएंगे. ये फिल्म 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अक्षय कुमार फिल्म हेरा-फेरी के तीसरे पार्ट में भी नज़र आएंगे. बताया जा रहा है कि अक्षय की ये फिल्म भी साल 2021 में ही रिलीज होगी. यशराज बैनर तले बनी फिल्म ‘पृथ्वीराज’ दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म को 2021 में रिलीज करने की तैयारी है. अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म ‘राम सेतु’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शूट करने की अनुमति मांगी थी. इस फिल्म की शूटिंग साल 2021 में शुरू होगी.