Child Artist: कई सालों से चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों और सीरियल में अहम किरदार निभाते आ रहे हैं. अपनी मासूमियत से ये आर्टिस्ट दर्शकों को अपना फैन बना लेते हैं. हर कोई अपने बचपन में इस तरह से चाइल्ड आर्टिस्ट को अपना दोस्त बनाना चाहते हैं. 90 के दशक में कई कलाकारों ने चाइल्ड आर्टिस्ट बनकर दर्शकों का दिल जीता था. अब ये कलाकार बड़े हो गए हैं और बहुत हैंडसम और सुंदर हो गए हैं. आज आपको 90 के दशक के आपके फेवरेट चाइल्ड एक्टर के बारे में बताते हैं जिन्हें आप बहुत पसंद किया करते थे. इसमें जस्ट मोहब्बत से लेकर देख भाई देख तक के कई कलाकार शामिल हैं.


हर्ष लुनिया
90 के दशक का जस्ट मोहब्बत (Just Mohabbat) बहुत फेमस शो था. इस शो में जय मल्होत्रा का किरदार निभाने वाला हर्ष लुनिया (Harsh Lunia) अब बड़ा हो गया है और बहुत हैंडसम भी हो गए हैं. हर्ष ने जस्ट मोहब्बत के बाद कई टीवी शो और फिल्मों में काम किया है. वह आखिरी बार अनुभव सिन्हा के कबूतर में नजर आए थे. हर्ष का अपना घोड़ों का फार्म है.






आदित्य कपाड़िया
आदित्य ने शो में जय के काल्पनिक दोस्त का जस्त मोहब्बत में निभाया था. इस क्यूट से दिखने वाले बच्चे की अब शादी भी हो चुकी है. आदित्य कई सीरियल्स में काम कर चुके हैं और आखिरी बार शो तेरा याद हूं मैं में नजर आए थे.






अजय नागरथ
शो फैमिली नंबर 1 में क्यूट से दिखने वाले अजय अब बड़े हो गए हैं और काफी हैंडसम लगने लगे हैं. वह इस समय सोनी के शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 (Bade Acche Lagte Hain 2) में नजर आ रहे हैं. उनका लुक शो में काफी पसंद किया जा रहा है.






करिश्मा आचार्य
देख भाई देख में करिश्मा विशाल की बहन आभा का किरदार निभाती थीं. बचपन में अपनी क्यूटनेस से सभी का दिल जीतने वाली करिश्मा अब कॉस्ट्यूम डिजाइनर बन गई हैं. उन्होंने एक्टिंग की जगह फैशन डिजाइनिंग में अपना करियर बनाया.


स्वपनिल जोशी


स्वपनिल जोशी (Swapnil Joshi) ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत उत्तर रामायण से की थी. उन्होंने कुश का किरदार निभाया था. उन्होंने हिंदी और मराठी सिनेमा में कई सीरियल्स में काम किया है. वह इंडस्ट्री के बेस्ट एक्टर्स में से एक हैं.