Harsh और Bharti Singh की लव स्टोरी में भी था कोई विलेन लेकिन ज़िद पर अड़ गई थीं भारती, ऐसे पूरी हुई ये प्रेम कहानी
Bollywood: अक्सर लोगों को लगता है कि इनकी कहानी में किसी तरह की कोई अड़चन नहीं आई होगी. लेकिन ऐसा नहीं है बल्कि हर्ष और भारती की प्रेम कहानी में भी विलेन था जिसने दोनों को एक होने से रोकने की तमाम कोशिशें कीं.
राइटर हर्ष लिंबाचिया(Harsh Limbachiyaa) और कॉमेडियन भारती सिंह(Bharti Singh) ने साल 2017 में एक दूसरे से शादी कर ली थी. दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई थी, फिर प्यार और फिर दोनों ने एक दूसरे का हो जाने का फैसला ले लिया. अक्सर लोगों को लगता है कि इनकी कहानी में किसी तरह की कोई अड़चन नहीं आई होगी. लेकिन ऐसा नहीं है बल्कि हर्ष और भारती की प्रेम कहानी में भी विलेन था जिसने दोनों को एक होने से रोकने की तमाम कोशिशें कीं. लेकिन दोनों का एक हो जाना कहीं लिखा था लिहाज़ा आज वो एक साथ काफी खुश हैं.
खुद सुनाई थी पूरी प्रेम कहानी
हर्ष और भारती ने यूं तो कई शोज़ को होस्ट किया है उन्हीं में एक है इंडिया बेस्ट डांसर जिसमें दोनों ही अक्सर स्टेज पर मस्ती और कॉमेडी करते नज़र आते रहे हैं लेकिन एक एपिसोड में दोनों ही एक दूसरे को लेकर काफी इमोशनल हो गए थे तभी उन्होंने बताया था कि उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत आखिर हुई कैसे थी. हर्ष ने बताया था कि वो काफी साल तक एक दूसरे के दोस्त रहे और तब एक बार उन्हें कहीं फील हुआ कि भारती में जो क्वालिटी हैं वो आज की लड़कियों में नहीं मिलती. ऐसा ही कुछ भारती ने भी हर्ष के लिए फील किया था. लिहाज़ा दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हो गई था.
इनकी शादी में भी परिवार बना था विलेन
जब दोनों ने अपने अपने घरवालों को एक दूसरे के बारे में बताया था तो इनकी फैमिली ने इस रिश्ते पर नाराज़गी जताई थी. घरवालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. खासतौर से भारती के घरवालों को लेकर दोनों का प्यार सच्चा था इसलिए जीत इनके प्यार की होनी ही थी. और हुई भी.
3 दिसंबर, 2017 को गोवा में हर्ष और भारती ने डेस्टिनेशन वेडिंग की थी जिसके चर्चे उस वक्त खूब हुए थे. खास बात थी कि भारती ने अपनी शादी फेसबुक पर लाइव की थी. और घर बैठे ही लाखों लोग इस शादी के मेहमान बन गए थे.
ये भी पढ़ेंः Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दयाबेन के साथ काम करने को बेकरार हैं शो के नए कलाकार, आखिर कब होगी वापसी?