लॉकडाउन की वजह से मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में फिल्में रिलीज नहीं हो पा रही है. जिसकी वजह से ज्यादातर फिल्में अब ओटीटी पर रिलीज की जा रही है. आपको बता दें, लॉकडाउन में ओटीटी पर सबसे पहले अमेजन पर अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘गुलाबो-सिताबो’ को जून में रिलीज किया गया था. वहीं इस महीने के अंत में कई बॉलीवुड की फिल्में ओटीटी पर रिलीज होने वाली है जिसमें से सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का नाम भी शामिल हैं. सुशांत राजपूत की ‘दिल बेचारा’ 24 जुलाई को रिलीज होगी.


वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पर फिल्मों में टक्कर होने वाली हैं. जी हां, बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू की फिल्म लूटकेस, एक्ट्रेस विद्या बालन की फिल्म 'शकुंतला देवी', नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘रात अकेली है’ और विद्युत जामवाल की फिल्म ‘यारा’.


शकुंतला देवी द ह्यूमन कंप्यूटर



‘शकुंतला देवी’ की बायोपिक फिल्म भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म 31 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही है. ‘शकुंतला देवी’ फिल्म ह्यूमन कंप्यूटर मानी जाने वाली गणितज्ञ शकुंतला देवी पर आधारित है.


लूटकेस



राजेश कृष्णन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लूटकेस’ यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. फिल्म की कहानी एक आम आदमी की जिंदगी और नोटों से भरे एक सूटकेस पर आधारित है. फिल्म में गजराज राव, रसिका दुग्गल, रणवीर शौरी और विजय राज जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आएंगे.


रात अकेली है



नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्म ‘रात अकेली है’ ओटीटी पर रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 31 जुलाई को की जाएगी. फिल्म को हनी त्रेहन ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ-साथ राधिका आप्टे, आदित्य श्रीवास्तव, श्वेता त्रिपाठी, इला अरुण, खालिद तैय्यबजी, शिवानी रघुवंशी और तिग्मांशू धूलिया नजर आने वाले हैं.


यारा



विद्युत जामवाल जल्द ही फिल्म ‘यारा’ में नज़र आने वाले हैं. ये फिल्म ज़ी5 पर रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म चार दोस्तों की कहानी है, जो क्रिमिनल हैं. फिल्म उनकी दोस्ती, ज़िंदगी और उतार-चढ़ाव को कवर करती है.