आलिया - रणबीर की शादी का नहीं होगा रिसेप्शन, नीतू कपूर ने किया कन्फर्म, पैपराज़ी से बोलीं - 'सब हो गया, अब आप आराम कीजिए'
गुरुवार का दिन कपूर और भट्ट परिवार के लिए हमेशा के लिए यादगार बन गया. जब दो परिवार हमेशा के लिए एक हो गए. पांच साल के रिश्ते को आलिया – रणबीर ने एक नाम दे दिया.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी हो चुकी है. और दोनों ने मीडिया के सामने आकर दिखा दिया है अपना वेडिंग लुक. शादी के मेहमान भी एक एक कर रवाना हो चुके हैं. और अब आलिया व रणबीर अपनी नई पारी की शुरूआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
गुरुवार का दिन कपूर और भट्ट परिवार के लिए हमेशा के लिए यादगार बन गया. जब दो परिवार हमेशा के लिए एक हो गए. पांच साल के रिश्ते को आलिया – रणबीर ने एक नाम दे दिया. और वो खुशी खुशी अपनी नई जिंदगी का आगाज़ कर चुके हैं. वहीं आगे की जानकारी ये है कि इनका वेडिंग रिसेप्शन नहीं होने जा रहा. ये बात खुद नीतू कपूर ने कन्फर्म कर दी है.
नीतू कपूर ने बताई रिसेप्शन न होने की बात
शादी के सभी रस्मों रिवाज़ खत्म होने के बाद नीतू कपूर बेटी रिद्धिमा और दामाद भरत साहनी के साथ मीडिया के सामने आईं. उन्होंने पैपराज़ी को थैंक्यू कहा और आलिया और रणबीर को ढेर सारा प्यार भी दिया. वहीं इसके अलावा जब उनसे रिसेप्शन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कर दिया कि कोई रिसेप्शन नहीं होने जा रहा है. बल्कि उन्होंने कहा कि सब कुछ हो गया है और अब आप आराम से घर जाकर सो जाइए.
View this post on Instagram
5 दिनों से वेडिंग लोकेशन पर ही डटे थे पैपराज़ी
जब से वास्तु में शादी को लेकर हलचल देखने को मिल रही थी तभी से ही मीडिया ने यहां जमावड़ा लगा लिया था. वो लगातार दर्शकों को हर अपडेट दे रहे थे और दूल्हा दुल्हन की एक झलक पाने के लिए बेताब थे. शादी के बाद आलिया और रणबीर मीडिया के सामने आए और यहां जो हुई उसे देखकर तो खूब शोर मचना ही था.
View this post on Instagram
आलिया भट्ट को सबके सामने रणबीर कपूर ने गोद में उठा लिया. और अपने प्यार का इजहार भी कर दिया.
ये भी पढ़ेंः Alia Ranbir Wedding First Photo: आलिया- रणबीर की अनूठी शादी, बालकनी में लिए सात फेरे, आलिया ने शेयर की तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

