ये हैं वो हॉलीवुड स्टार जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में किया काम
हम अक्सर बॉलीवुड स्टार्स को हॉलीवुड फिल्मों में काम करते हुए देखते हैं. प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक और इरफान खान से लेकर अनिल कपूर तक, कई बॉलीवुड स्टार्स ने हॉलीवुड फिल्मों में काम किया है.
हम अक्सर बॉलीवुड स्टार्स को हॉलीवुड फिल्मों में काम करते हुए देखते हैं. प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक और इरफान खान से लेकर अनिल कपूर तक, कई बॉलीवुड स्टार्स ने हॉलीवुड फिल्मों में काम किया है, लेकिन कई हॉलीवुड स्टार ऐसे भी हैं जिन्होंने हिंदी फिल्मों में काम कर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. इसी के चलते आज की स्टोरी में हम आपको ऐसे ही हॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
1. विल स्मिथ, 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2'- हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ ने 'मेन इन ब्लैक', 'हिच', 'आई ऐम लेजेंड' जैसी कई शानदार हॉलीवुड फिल्मों में काम कर दर्शकों का मनोरंजन किया. स्मिथ पिछले साल आई करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में ठुमके लगाते हुए दिखाई दिए थे.
2. क्लाइव स्टांडन, 'नमस्ते लंदन'- हॉलीवुड में कई पॉपुलर टीवी शो में नज़र आ चुके क्लाइव स्टांडन ने साल 2007 में अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'नमस्ते लंदन' में चार्ली ब्राउन का किरदार निभाया था.
3. क्रिस्टोफर बी डंकन, 'माई नेम इज ख़ान'- क्रिस्टोफर बी डंकन को 'द फैमिली मैन', 'अमेरिकन सोल' जैसी कई हॉलीवुड फिल्मों के लिए जाना जाता है. डंकन ने शाहरुख खान की ब्लॉक बस्टर फिल्म 'माई नेम इज ख़ान' में राष्ट्रपति बराक ओबामा की भूमिका निभाई थी.
4. सिलवेस्टर स्टैलोन, 'कमबख़्त इश्क़'- रॉकी, क्रीड, 'रैंबो' जैसी हॉलीवुड फिल्मों से फैंस को एंटरटेन करने वाले सिलवेस्टर स्टैलोन ने अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म 'कमबख़्त इश्क़' में कैमियो किया था.
5. सारा थॉम्पसन, 'राजनीति'- हॉलीवुड एक्ट्रेस सारा थॉम्पसन ने साल 2010 में आई मल्टीस्टारर फिल्म 'राजनीति' में रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया था.