बॉलीवुड में पिछले कई दशकों से रोमांटिक फिल्में बनती आ रही हैं, जिन्हें फैंस ने भी काफी पसंद किया है. लेकिन बॉलीवुड के असली किंग ऑफ रोमांस कहलाए डायरेक्टर यश चोपड़ा (Yash Chopra), जिनकी फिल्मों ने दर्शकों को प्यार करने का नया अंदाज़ सिखाया. इसी के चलते आज की इस स्टोरी में हम आपको यश चोपड़ा की यादगार रोमांटिक फिल्मों के बारे में बताएंगे.



Lamhe- साल 1991 में रिलीज हुई यश चोपड़ा की फिल्म 'लम्हे' में श्रीदेवी (Sridevi) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. इस फिल्म का संगीत और कहानी एवरग्रीन है.



Dil Toh Pagal Hai- शाहरुख खान (Shahrukh Khan), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की फिल्म 'दिल तो पागल है' साल 1997 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों से ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. यश चोपड़ा की सभी फिल्मों की तरह इसके गानों ने भी हर तरफ धूम मचा दी थी.



Silsila- अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), रेखा (Rekha) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) जैसे सितारों से सजी फिल्म 'सिलसिला' साल 1981 में रिलीज हुई थी. हालांकि ये फिल्म उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन धीरे-धीरे इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई और आज इस फिल्म को बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में शुमार किया जाता है.



Chandni- श्रीदेवी के करियर की सबसे खूबसूरत और बेहतरीन फिल्मों में से एक 'चांदनी' जो साल 1989 में आई थी. यश चोपड़ा ने इस फिल्म में रोमांस का ऐसा तड़का लगाया कि आज भी लोग इस फिल्म को याद करते हैं. इस फिल्म में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और विनोद खन्ना (Vinod Khanna) ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी.



Darr- शाहरुख खान को फिल्म इंडस्ट्री में पहचान दिलवाने वाली फिल्म 'डर' साल 1993 में रिलीज हुई थी.  इस फिल्म में किंग खान ने विलेन बनकर हीरो से ज्यादा वाहवाही लूटी थी. यश चोपड़ा की इस फिल्म में शाहरुख के अलावा जूही चावला (Juhi Chawla) और सनी देओल (Sunny Deol) भी अहम भूमिकाओं में थे.