(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बॉलीवुड की इन 7 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर किसी फिल्म को नहीं दिया टिकने, जानिए इन फिल्मों के बारे में
आज के दौर में हर वीकेंड पर फिल्में रिलीज की जाती है और कुछ दिनों बाद उन फिल्मों को बड़े पर्दे से हटा दिया जाता है. बॉलीवुड में कुछ ऐसी भी फिल्में रही जो अपने दौर में बड़े पर्दे से उतरने का नाम नहीं लेती थी.
बॉलीवुड में हर साल कई फिल्मों को रिलीज किया जाता है और कुछ दिनों के बाद उन फिल्मों को सिनेमाघरो से हटा दिया जाता हैं. कई फिल्में ऐसी भी होती है जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होती है और उन फिल्मों को फैंस के लिए कुछ दिनों बढ़ाकर सिनेमाघरो में लगे रहने देते है. 2010 के बाद बॉलीवुड ने फिर से करवट लेनी शुरू की और अब असल जिंदगी से जुड़ी फिल्में बनने लगी हैं. एक दौर ऐसा भी रहा है जहां बॉलीवुड की कुछ फिल्मों ने सालो साल तक किसी फिल्म को टिकने नहीं दिया. आइए सिनेमाघरों पर लंबे समय तक चलने वाली फिल्मों पर एक नजर डालते है.
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
इस लिस्ट में सबसे फिल्म का नाम आता है ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’. आपको बता दें, ये फिल्म भारतीय सिनेमा का इतिहास बन के सामने आई थी. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे 20 अक्टूबर 1995 में रिलीज हुई थी. फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' को मराठा मंदिर में लगी हुई हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल लीड रोल में थे.
शोले
फिल्म शोले को हिंदी सिनेमा की शानदार फिल्मों में से एक माना जाता है. जय, वीरू, ठाकुर, कालिया, सांबा, बसंती, धन्नो और गब्बर जैसे यादगार किरदार देने वाली ये फिल्म 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी. ये फिल्म मुंबई के मिनर्वा थिएटर में पांच साल तक चली थी और लगभग 286 हफ्ते तक इसने दर्शकों का मनोरंजन किया. इस फिल्म को आज भी उसी चाव से देखा जाता है जैसे पहले दिन देखा गया था.
मुगल-ए-आजम
फिल्म मुगल-ए-आजम 5 अगस्त 1960 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म हिन्दी सिनेमा इतिहास की सफलतम फिल्मों में से है. इसे के आसिफ के शानदार निर्देशन, बेहतरीन गानों के लिए आज भी याद किया जाता है. दिलीप कुमार, मधुबाला और पृथ्वीराज कपूर की ये शानदार फिल्म अपने समय की सबसे महंगी फिल्मों में से थी. इसने सिनेमाघरों में लगभग 150 हफ्ते पूरे किए.
बरसात
फिल्म बरसात साल 1949 में बनी थी. इस फिल्म को राज कपूर द्वारा निर्देशित किया गया था. इस फिल्म में राज कपूर और नर्गिस की फेमस जोड़ी ने अभिनय किया था. ये अभिनेत्री निम्मी के फिल्मी सफर की शुरुआत भी थी. फिल्म 21 अप्रैल 1949 में रिलीज हुई थी. राज कपूर की पहली सुपरहिट फिल्म थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 हफ्ते पूरे किए थे. कहा जाता है कि इस फिल्म की सफलता के बाद राज कपूर ने आर.के. स्टूडियो खरीद लिया था.
मैंने प्यार किया
फिल्म 29 दिसंबर 1989 को रिलीज हुई थी. इसके शुरू में सिर्फ 29 प्रिंट रिलीज किए गए थे. इस फिल्म के साथ सलमान खान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म लगभग 50 हफ्तों तक सिनेमाघरों में चली.
राजा हिंदुस्तानी
राजा हिन्दुस्तानी 1996 में बनी धर्मेश दर्शन द्वारा निर्देशित प्रेमकहानी फिल्म है. फिल्म में आमिर खान और करिश्मा कपूर ने मुख्या भूमिका निभाई थी. 5 नवंबर 1996 को रिलीज की गई राजा हिंदुस्तानी फिल्म जब जब फूल खिले की रीमेक है. जिसमें शशि कपूर और नन्दा कलाकार हैं. फिल्म का गाना परदेसी परदेसी सुपरहिट हो गया था और फिल्म का कामयाबी में इसका काफी बड़ा हाथ रहा था.
कहो ना प्यार है
कहो ना प्यार है साल 2000 में बनी थी. इस फिल्म का निर्देशक राकेश रोशन ने किया हैं. इस फिल्म के द्वारा ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल ने फिल्मों में अपने अभिनय के सफर को शुरू किया था. इसमें ऋतिक रोशन रोहित और राज की दोहरी की भूमिका में नजर आए थे. ये फिल्म 2000 की सबसे सफल फिल्म थी. इस फिल्म के लिए राकेश रोशन को पहली बार निर्माता और निर्देशक के रूप में फिल्मफेयर पुरस्कार मिला. फिल्म में ऋतिक रोशन का स्टाइल, डांस और एक्शन सब दर्शकों को खूब भाया और उन्हें एक नया सुपरस्टार मिला. फिल्म लगभग एक साल तक विभिन्न सिनेमाघरों में चली.