रियल लाइफ में अपनी ‘रील’ लाइफ की बहनों से ये एक्टर कर बैठे थे प्यार, इस एक्टर ने तो रचा ली शादी
अभिनय जगत में सितारे हर तरह के किरदार निभाते हैं. कहानी के हिसाब से ही कलाकारों को किरदार निभाने पड़ते हैं. बहुत से कलाकार ऐसे हैं जिन्होंने टीवी पर भाई-बहन का किरदार निभाया. लेकिन असल जिंदगी में वह एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए.
![रियल लाइफ में अपनी ‘रील’ लाइफ की बहनों से ये एक्टर कर बैठे थे प्यार, इस एक्टर ने तो रचा ली शादी These actors were sitting in love with their reel-life sisters in reel life, this actor got married रियल लाइफ में अपनी ‘रील’ लाइफ की बहनों से ये एक्टर कर बैठे थे प्यार, इस एक्टर ने तो रचा ली शादी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/26030444/collage.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी शो में कई तरह के किरदार देखने को मिलते है, शो में भाई-बहन, पति पत्नी, सास ससुर के किरदार ज्यादा देखने को मिलते हैं. वहीं ऐसे में साथ काम करते करते कई सितारों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है लेकिन आज हम आपको उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपने रील लाइफ बहनों से ही प्यार हो गया था और उन्होंने शादी रचा ली.
अमन वर्मा और वंदना लालवानी
दोनों एक सीरियल के ही दौरान मिले और करीब आते गए. सीरियल “शपथ ”में दोनों ऑनस्क्रीन तो भाई-बहन थे लेकिन ऑफस्क्रीन एक दूसरे को डेट करने लगे. उनका ये प्यार आगे बढ़ता गया और बाद में दोनों ने शादी कर ली. अमन और वंदना ने 2016 में शादी की और अब दोनों हमेशा के लिए साथ हैं.
मयंक और रिया शर्मा
ये दोनों सितारे भी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं और दोनों ने ही एक से एक मशहूर शो में काम कर अपनी अभिनय से लोगों कि दिलों को जीता है. इन दोनों ने एक साथ 'तू सूरज में सांझ पिया' शो में भाई बहन का किरदार निभाया था और इसके बाद इन दोनों के अफेयर की खबरें भी सामने आने लगी थीं.
नीरज मालवीय और चारू आसोपा
मेरे आंगन में टीवी सीरियल में नीरज मालवीय और चारू आसोपा ने भाई-बहन का किरदार निभाया था, लेकिन कुछ समय के बाद एक-दूसरे से ही प्यार हो गया. सूत्रों के अनुसार दोनों की सगाई भी हो गई थी, लेकिन बाद में इनका रिस्ता टूट गया और कुछ समय बाद ही चारू आसोपा ने राजीव सेन के साथ शादी रचा ली.
रोहन मेहरा और कांची सिंह
रोहन मेहरा और कांची सिंह के अफेयर की खबरें तो आज भी बेहद सुर्खियों में छाई रहती हैं. इन दोनों ने एक साथ 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल में भाई बहन का किरदार निभाया था और दोनों ही एक दूसरे के साथ काफी अच्छे लगे थे लेकिन रियल जिंदगी में भी यह दोनों एक दूसरे को काफी पसंद करते हैं.
शिविन नारंग और दिगांगना सूर्यवंशी
एक वीर की अरदास: वीरा शो तो आपने जरूर देखा होगा और यह धारावाहिक भाई बहन के प्यार पर आधारित था और इस शो में भाई बहन का रोल शिविन नारंग और दिगंगना सूर्यवंशी ने निभाया था लेकिन इस किरदार को निभाने के साथ ही दोनों अपनी रियल लाइफ में एक दूसरे को चाहने लगे थे लेकिन बाद में इन दोनों के बीच सब कुछ खत्म हो गया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)