अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान बच्चों की मदद के लिए शुरू की गई पहल ‘ सेव विद स्टोरीज ’ का समर्थन किया है. हॉलीवुड स्टार एमी एडम्स और जेनिफ़र गार्नर की इस परोपकारी पहल का मकसद उन बच्चों की मदद करना है जिनको इस संकटकाल में खाना नहीं मिल पा रहा है.


‘सेव द चिल्ड्रेन' और 'नो किड हंगरी' अभियान के जरिए चंदा जुटाया जाएगा जिसके लिए दुनिया भर की हस्तियां सोशल मीडिया पर बच्चों की किताबें पढ़ेंगी.कुरैशी ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए वीडियो में 'मुल्ला नसरुद्दीन फीड हिज़ कोट' कहानी पढ़ी.


उन्होंने एक बयान में कहा ‘‘हम सभी स्वास्थ्य, स्वच्छता और सुरक्षा का महत्व जानते हैं, खासकर आज की परिस्थितियों में. हम अपने आसपास के लोगों के इतर जाकर अन्य लोगों, खासकर ऐसे बच्चों की देखभाल के बारे भी सोच सकते हैं जो बिना आश्रय के रहते हैं और खतरे में हैं. ’’


अभिनेत्री ने कहा, ‘‘आप ‘सेव द चिल्ड्रेन' का समर्थन करके उनकी मदद कर सकते हैं. यह पहल अपने कार्यक्रम के जरिए ऐसे बच्चों तक पहुंचेगी जिन्हें बीमारी का खतरा है.’’






हुमा ही नहीं बॉलीवुड की भी चंद सितारों और भी हैं जो इस नायाब पहल का हिस्सा हैं.


बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर इस पहल से जुड़ी एक पोस्ट को शेयर किया है. वीडियो में अभिनेत्री एक स्टोरी बुक से कहानी सुनाती नजर आ रही हैं.






सारा और हुमा कुरैशी की तरह अभिनेत्री तारा शर्मा ने भी सेव विद स्टोरी पहल में हिस्सा लिया. नेक काज के लिए लाए गए इस पहल में उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए बच्चों को स्टोरी सुनाई.






उल्लेखनीय है कि दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस ने विकराल रूप ले लिया है. कोरोना वायरस महामारी से दुनिया भर में 75,000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. इसमें अधिकतर की मौत यूरोप में हुई है. भारत की बात करें तो COVID-19 के अब तक कुल 4,421 मामलों की पुष्टि हुई है. 117 मरीजों की मौत हुई है और 326 ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 से आठ लोगों की मौत हुई है.