साल 2020 की ये हैं सबसे बोरिंग हिंदी फिल्में, Varun Dhawan की फिल्म 'कुली नंबर 1' भी लिस्ट में है शामिल
साल 2020 में कई फिल्में सबसे बोरिंग साबित हुई है. इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल' (Love Aaj Kal) से लेकर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'कुली नंबर 1' (Coolie No 1) भी लिस्ट में शामिल हो गई है.
साल 2020 के मार्च से लेकर दिसंबर तक कई फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुईं. ये साल लगभग खत्म हो चुका है और इस साल कई सुपरहिट फिल्में रिलीज हुईं और बहुत सी फिल्मों ने फैंस को निराश किया. कुछ ऐसी फिल्में भी आई जो इस साल की यादों को बेकार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अपनी इस स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं इस साल वो फिल्में जो काफी बोरिंग साबित हुईं.
लव आज कल
साल 2020 के मिड में इम्तियाज अली कि फिल्म 'लव आज कल' रिलीज हुई थी. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आए थे. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई थी. दर्शकों ने इस फिल्म को पसंद नहीं किया था. फिल्म 'लव आज कल' को साल की सबसे बुरी फिल्मों में से एक माना गया.
बागी 3
टाइगर श्रॉफ सोशल मीडिया पर अपनी मार्शल आर्ट की वीडियो को अक्सर शेयर करते नज़र आते हैं. वहीं इसी साल अहमद खान एक्शन फिल्म 'बागी 3' रिलीज हुई थी. फिल्म में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर लीड रोल में दिखाई दिए. फिल्म की कहानी दर्शकों को कुछ पसंद नहीं आई और फिल्म में ज्यादा कुछ मसाला देखने को नहीं मिला था. टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर ने इस साल अपने फैंस को काफी निराश किया.
सड़क 2
आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट की फिल्म 'सड़क 2' का प्रर्दशन काफी निराशाजनक रहा. इस फिल्म को देखने के बाद सभी दर्शकों का ये ही रिएक्शन सामने आया कि ये फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा बोरिंग फिल्म है. फिल्म में आलिया भट्ट ने आर्या का किरदार निभाते हुए नज़र आईं. ये फिल्म महेश भट्ट की 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म सड़क फिल्म का रिमेक था.
लक्ष्मी
अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी रिलीज होने से पहले काफी ट्रेंड में थी. लेकिन रिलीज होते ही वो फैंस के दिलों में खरी नहीं ऊपर पाई. इस फिल्म के हर पोस्टर और गाने ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. ये फिल्म साल 2020 की अच्छी-अच्छी फिल्मों की सूची में शामिल नहीं हुई.
कुली नंबर 1
हाल ही में रिलीज हुई वरुण धवन की और सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर 1 भी कुठ खास कमाल नहीं कर पाई. साल के अंत में वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर फिल्म 'कुली नंबर 1' को दर्शक कुछ खास पसंद बना पाए.