पिछले कुछ सालों से भोजपुरी सिनेमा का स्तर बढ़ता ही जा रहा है. भोजपुरी फिल्में(Bhojpuri Films) हो या फिर भोजपुरी गाने(Bhojpuri Songs) इन्हें देखने और सुनने वालो की तादाद में भारी इज़ाफा हुआ है. सिर्फ यूपी, बिहार या इसके आसपास तक ही सीमित नहीं रह गया है  बल्कि विदेशों में भी अब भोजपुरी गानों, फिल्मों की धूम देखने को मिलती है. और इसका श्रेय जाता है उन कलाकारों को जिन्होंने इस सिनेमा को उसका हक दिलाने में मदद की है. इनमें मनोज तिवारी(Manoj tiwari) से लेकर खेसारी लाल यादव(Khesari Lal Yadav) तक कई नाम शामिल हैं. आइए जानते इन सुररस्टार्स की सुपरहिट फिल्मों के बारे में.

1. मनोज तिवारी(Manoj Tiwari)



बॉक्स ऑफिस पर कोई फिल्म 100 करोड़ कमा ले तो खूब हंगामा हो जाता है और ऐसा ही रिकॉर्ड मनोज तिवारी की पहली ही फिल्म ने बना दिया था. नाम था - ‘ससुरा बड़ा पइसावाला’. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस भोजपुरी फिल्म ने 200 करोड़ की कमाई की थी. जिसमें मनोज तिवारी के साथ रानी चैटर्जी की जोड़ी खूब जमी थी. 

2. रवि किशन(Ravi Kishan)



रवि किशन के बारे में क्या कहें….भोजपुरी से साउथ और साउथ से बॉलीवुड चहूं ओर फैले हैं ये दिग्गज. लेकिन इसके पीछे इनकी कड़ी मेहनत और गजब का स्टाइल है. जो इन्हें भीड़ में सबसे जुदा बनाता है. लेकिन इनकी जिंदगी बनाई भोजपुरी सिनेमा ने ही. वहीं इनकी जो भोजपुरी फिल्म सबसे ज्यादा हिट रही यानि जिसने गदर मचा दिया. वो थी 2010 की रिलीज़ ‘देवरा बड़ा सतावेला’. भोजपुरी सिनेमा के कई नामचीन सितारों से सजी ये फिल्म जबरदस्त थी. 

3. निरहुआ(Nirhua)



निरहुआ जिनका असल नाम है दिनेश लाल यादव. इनकी जोड़ी आम्रपाली दूबे के साथ खूब जमती है. और जब जब ये साथ में आते हैं खूब सीटियां बजती है. दोनों की साथ में एक फिल्म आई थी जिसका ना था ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’. जो इतनी ज़बरदस्त हिट हुई भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर वाकई इसने गरदा उड़ा दिया. दोनों की साथ में ये पहली फिल्म थी. 

4. पवन सिंह(Pawan Singh)



सुपरस्टार से भी ज्यादा भारी और दमदार शब्द हो तो वो पवन सिंह के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. भोजपुरी के सबसे हिट गाने ‘लॉलीपॉप लागेलू’ के रचयिता पवन सिंह ने न केवल इस गाने बल्कि अपनी फिल्म योद्धा से भी खूब शोहरत कमाई. ये फिल्म बड़ी हिट रही थी जिसमें रवि किशन ने भी अहम रोल निभाया था. 

5. खेसारी लाल यादव(Khesari Lal Yadav)



अब आते हैं युवा भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव पर. अगर भोजपुरी सिनेमा का ज़िक्र हो और इनका नाम न लिया जाए तो ज़िक्र अधूरा रह जाएगा. यूं तो खेसारी आज किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं लेकिन इनक सुपरहिट फिल्म के बारे में बताना हो तो वो थी ‘मेहंदी लगा के रखना’. जो ज़बरदस्त हिट रही थी. खेसारी की जोड़ी काजल राघवानी के साथ सबसे ज्यादा भाती है और इसीलिए दोनों ज्यादातर फिल्मों और गानों में साथ नज़र आते हैं. 

ये भी पढ़े ः TMKOC : असल जिंदगी में जुड़वा बच्चों के पिता हैं जेठालाल के ‘बापूजी’, Loveyatri फिल्म में बेटों संग किया था कैमियो