महाभारत के जरिए इन कलाकारों ने किया था टीवी पर अपना डेब्यू, पढ़ें पूरी लिस्ट
जिस दौरान पहली बार महाभारत टीवी पर प्रसारित हुआ था, उस वक्त ऐसे समय था जब कोई भी इस तरह की सफलता की गारंटी नहीं दे सकता. बीआर चोपड़ा ने महाभारत की रचना भी की और कई सितारों के करियर को भी नया रूप दिया.
1988 में आई बीआर चोपड़ा की महाभारत ने टीवी की दुनिया में तहलका मचा दिया था. जिस दौरान पहली बार यह शो टीवी पर प्रसारित हुआ था उस वक्त ऐसे समय था जब कोई भी इस तरह की सफलता की गारंटी नहीं दे सकता. बीआर चोपड़ा ने महाभारत की रचना भी की और कई सितारों के करियर को भी नया रूप दिया. महाभारत, जिसे सभी ने इतनी खुशी के साथ देखा था, उस शो में कई ऐसे जाने-माने नाम थे, जिन्होंने उस समय महाभारत से टीवी पर अपनी शुरुआत की थी. उनमें से ज्यादातर को कोई नहीं जानता था और न ही कोई पहचान थी, लेकिन महाभारत ने इन सितारों के जीवन को हमेशा के लिए बदल दिया.
राज बब्बर राज बब्बर ने महाभारत में राजा भरत की भूमिका निभाई थी. उनकी भूमिका छोटी थी लेकिन महाभारत की नींव उनके चरित्र ने रखी. वैसे, ऐसा नहीं था कि उस समय राज बब्बर को कोई नहीं जानता था. लेकिन महाभारत पहला धारावाहिक था जिसमें उन्होंने काम किया था. राज बब्बर का बीआर चोपड़ा के साथ करीबी रिश्ता है. उन्होंने बीआर चोपड़ा की फिल्म इंसाफ के तराजू से शुरुआत की. उन्होंने निकाह, आज का इंतजार, किरदार जैसी फिल्मों में उनके साथ काम किया था.
वर्षा उसगांवकर महाभारत में, राजकुमार उत्तरा के रूप में वर्षा उसगांवकर ने बहुत अच्छा काम किया. वर्षा उसगांवकर ने मराठी सिनेमा में बहुत काम किया लेकिन टीवी पर उन्हें बीआर चोपड़ा की महाभारत से पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने दूध का करजाना, दोस्ती, तिरंगा जैसी फिल्मों में काम किया.
देबाश्री रॉय महाभारत में सत्यवती के चरित्र को कोई नहीं भूल सकता. उस समय, इस चरित्र को टीवी पर देवश्री रॉय ने जीवंत किया, जिन्होंने महाभारत के माध्यम से अपनी शुरुआत की. राज बब्बर की तरह, देवश्री रॉय भी लगातार फिल्मों में सक्रिय थीं. उन्होंने 36 चौरंगी लेन जैसी पुरस्कार विजेता फिल्म में अभिनय किया.
नाज़नीन नाज़नीन ने बीआर चोपड़ा की महाभारत में कुंती की भूमिका निभाई थी. यह शो उनके लिए टेलीविज़न की शुरुआत करने का एक माध्यम बन गया. नाज़नीन ने कुंती के रूप में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की. वहीं, महाभारत के अलावा उन्होंने फिल्मों में भी पहचान बनाई. महाभारत से पहले, नाज़नीन अपने बोल्ड लुक के लिए जानी जाती थीं. उन्होंने कोरा कागज़, चलते चलते, एक दूजे के लिए जैसी फिल्मों में काम किया था.
रोमा मानेक गुजराती अभिनेत्री रोमा मानेक ने भी महाभारत के जरिए टीवी की दुनिया में कदम रखा. वह महाभारत में रानी माद्री बनीं, जो नकुल और सहदेव की मां थीं. वहीं, महाभारत के बाद रोमा ने हिंदी फिल्मों में भी काम किया, लेकिन महाभारत में उन्हें जो सफलता मिली, वह किसी और काम से मेल नहीं खाती थी.
डब्बू मलिक अंबू मलिक के भाई और अरमान और अमाल मलिक के पिता डब्बू मलिक भी बीआर चोपड़ा की महाभारत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे. महाभारत में डब्बू मलिक ने युवा भीष्म पितामह के रूप में काम किया. उसी समय, उनकी भूमिका छोटी थी लेकिन प्रभावी थी. वहीं डब्बू मलिक ने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया लेकिन उन्हें वह सफलता नहीं मिल पाई जिसके वे हकदार थे. इसके साथ डब्बू ने बाजीगर, तिरंगा, जैसी फिल्मों में काम किया.
यहां पढ़ें
...जब 'रामायण' के एक एपिसोड की शूटिंग के लिए रामानंद सागर को करनी पड़ी थी कौवे से प्रार्थना