Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के ये कलाकार इन मंहगी गाड़ियों में है घूमते, पढ़े किस के पास है कौन सी गाड़ी
साल 2008 से टीवी पर लगातार प्रसारित हो रहे कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैन्स गोकुलधाम को बहुत मिस कर रहे हैं.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के ये कलाकार इन मंहगी गाड़ियों में है घूमते, पढ़े किस के पास है कौन सी गाड़ी These artists of Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah are roaming around in these expensive vehicles, read who has what car Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के ये कलाकार इन मंहगी गाड़ियों में है घूमते, पढ़े किस के पास है कौन सी गाड़ी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/09033930/Untitled-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले करीब 12 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. ये शो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. इस शो के किरदार और कलाकार भी काफी मशहूर हो चुके हैं. शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है. हर किरदार लोगों को अपनी लाजवाब एक्टिंग से खूब हंसाते- गुदगुदाते है. क्या आपको पता है इस शो के कलाकार के पास है कौन सी गाड़ी.
जेठालाल यानि कि दिलीप जोशी के पास 80.11 लाख की ऑडी Q7 है. इसके अलावा, दिलीप के पास एक टोयोटा इनोवा भी है जिसकी कीमत करीब 13 लाख रुपये है. इस शो में दिलीप जोशी मुख्य किरदारों में से एक है.
जेठालाल के प्यारे बेटे टप्पू के पास ऑडी कंपनी की गाड़ी है. उनके पास ऑडी की A4 मॉडल की गाड़ी है जिसकी कीमत 46.96 लाख बतायी जाती है.
View this post on Instagramगणपति बाप्पा मोरया ???????? #ShaileshLodha #Tmkoc #Tarakmehta #SabTv
शैलेश लोढ़ा यानि कि दर्शकों के फेवरेट तारक मेहता के पास मर्सिडीज की Benz E350D की गाड़ी है. आपको बता दें, इस गाड़ी की कीमत तकरीबन 75.29 लाख रुपये है.
चंपकलाल यानि कि धारावाहिक में जेठालाल के पिता का किरदार निभा रहे एक्टर अमित भट्ट के पास टोयोटा इनोवा क्रिस्टल गाड़ी है. इस गाड़ी का प्राइस लगभग 23.02 लाख रुपये है.
View this post on Instagram
दयाबेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दया वकानी को असली पहचान इसी भूमिका से मिली है. दर्शकों की पसंदीदा दयाबेन के पास 80.11 लाख रुपये की ऑडी Q7 है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)