'बिग बॉस सीजन 14' को शुरु होने में कुछ ही दिनों का फासला रह गया है. हर सीजन में किसी भोजपुरी सितारे को शो में एंट्री देते हैं. भोजपुरी कलाकारों की एक अलग ही पहचान होती है. 'बिग बॉस' सीजन 14 के इस सीजन में भोजपुरी फिल्म स्टार आम्रपाली दुबे नज़र आ सकती हैं. सूत्रों के अनुसार 'बिग बॉस' मेकर्स ने आम्रपाली दुबे को इस सीजन के लिए अप्रोच किया गया है. फिलहाल बात चल रही है और अगर सब फाइनल हो जाता है तो फिर वह इस सीजन में नजर आ सकती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं पहले भी कई भोजपुरी स्टार बिग बॉस के घर में अपना दम दिखा चुके हैं.





'बिग बॉस' के पहले सीजन में रवि किशन ने हिस्सा लिया था. इस शो से रवि किशन को बहुत पॉपुलैरिटी मिली और उनके करियर को फायदा मिला. शो में रवि किशन अपने डायलॉग, 'जिंदगी झंड बा, तब्बो घमंड बा' से भी दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब रहे. रवि किशन शो के फाइनलिस्ट थे.





इसके बाद भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे पुराने सिंगर और एक्टर मनोज तिवारी बिग बॉस 4 का हिस्सा बने. उन्होंने बिग बॉस के घर में अपनी एक अलग भूमिका बनाई और लोगों का दिल जीतने में भी कामयाब रहे थे.





मनोज तिवारी के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन आइटम नंबर करने वाली आइटम क्वीन संभावना सेठ भी बिग बॉस के घर में मेहमान बनी. उन्होंने बिग बॉस 8 में हिस्सा लिया.





दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ 'बिग बॉस 6' के कंटेस्टेंट रह चुके हैं. दिनेश लाल शो जीतने में तो कामयाब नहीं रहे लेकिन वो अपनी सादगी से दर्शकों पर छाप छोड़ने में सफल रहे.





मोनालिसा ने 'बिग बॉस' के दसवें सीजन में हिस्सा लिया था. मोनालिसा को शो में काफी पसंद किया गया. 'बिग बॉस' के घर में ही उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत से शादी भी की थी. इस शो के बाद मोनालिया घर- घर पहचानी जाने लगीं.





बिग बॉस 12 में गायक दीपक ठाकुर ने हिस्सा लिया था. दीपक ने अपने अंदाज से दर्शकों को खूब हंसाया. बिहार के एक छोटे से गांव के रहने वाले दीपक आज म्यूजिक इंडस्ट्री में सक्रिय हैं.





'बिग बॉस 13' में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने एंट्री की. घर से बाहर निकलकर उन्होंने कहा था कि घर में सभी सदस्यों का मनोरंजन किया लेकिन वो कैमरे पर नहीं दिखाया गया. भले ही बिग बॉस में खेसारी लाल का सिक्का ना जमा हो लेकिन भोजपुरी सिनेमा के वो आज भी बड़े स्टार हैं.