बॉलीवुड में कई ऐसी हिट और आइकॉनिक फिल्में बनी हैं जिनमें एक्टर और एक्ट्रेस की अदाकारी को देखकर लगता है कि ये फिल्में उन्हीं के लिए बनी थीं. वो रोल उन कलाकारों ने इतनी बखूबी निभाया कि क्या कहना. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ सुपरहिट फिल्में ऐसी भी हैं जिनमें पहले किसी और चेहरे को फाइनल किया गया था लेकिन वो किसी न किसी कारण से इन फिल्मों का हिस्सा नहीं बन सके. इस लिस्ट में दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में शाहरुख के रोल से लेकर मुन्नाभाई एमबीबीएस में संजय दत्त के रोल तक का नाम शामिल है. आइए बताते हैं किनके हाथों से निकली कौन सी फिल्म.


दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे



इस फिल्म में शाहरुख के रोल के लिए पहले सैफ अली खान को स्क्रिप्ट सुनाई गई थी. लेकिन सैफ को रोल पसंद नहीं आया और उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया . किस्मत से फिल्म शाहरुख की झोली में आई और रातों रात शाहरुख एक बड़ा नाम बन गए. फिल्म को देखकर लगता है कि बिना शाहरुख ये बन ही नहीं सकती थी. 


दिल चाहता है 



दिल चाहता है तीन दोस्तों और जिंदगी को करीब से देखने की कहानी है. जिसमें आमिर खान, अक्षय खन्ना और सैफ अली खान नज़र आए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आमिर खान ने जो रोल प्ले किया था वो पहले ऋतिक रोशन को ऑफर हुआ था. लेकिन उस वक्त ऋतिक काफी बिज़ी थी और इसीलिए उन्होंने ये फिल्म ठुकरा दी और फिर आमिर खान की झोली में सुपरहिट फिल्म और ये आइकॉनिक रोल चला गया.


मुन्नाभाई एमबीबीएस



इस फिल्म के लिए भला संजय दत्त से बेहतर और कोई हो सकता था क्या? हमें तो नहीं लगता लेकिन फिल्म के निर्माता निर्देशक की पहली पसंद शाहरुख खान थे और उन्होंने इसके लिए उन्हें अप्रोच भी किया था. लेकिन बात नहीं बनी और शाहरुख ने फिल्म करने से मना कर दिया और ये हिट फिल्म गई संजय दत्त के खाते में जिन्हें उस वक्त एक बेहतरीन हिट फिल्म की वाकई दरकार थी. 


कुछ कुछ होता है



शाहरुख - रानी - काजोल ये तिकड़ी जब जब स्क्रीन पर आती है तो जादू होता है और इस फिल्म में भी ऐसा ही हुआ. लोगों को ये फिल्म खूब भाई लेकिन अगर सब कुछ प्लान से चलता तो टीना यानि रानी मुखर्जी का किरदार ट्विंकल निभाती. लेकिन इसे किस्मत कहें या कुछ और ट्विंकल ने ये रोल करने से साफ इंकार कर दिया था. 


बाजीराव मस्तानी 



ये संजय लीला भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट था. जिसमें वो बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ी सलमान खान और ऐश्वर्या राय को लेना चाहते थे. लेकिन दोनों एक दूसरे का नाम तक नहीं लेते हैं तो फिल्म भला कहां से करते. ऐसे में भंसाली ने बाजीराव तो सलमान को रखा और मस्तानी करीना को बना दिया. लेकिन न जाने क्या हुआ बाद में ये फिल्म रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के खाते में चली गई और दोनों बन गए बॉलीवुड के बाजीराव मस्तानी. ये भी ज़बरदस्त हिट फिल्म थी. 


हीरोईन



मधुर भंडाकर ने हीरोईन नाम की एक फिल्म बनाई थी जिसमें करीना कपूर खान लीड रोल में थीं. लेकिन पहले ये फिल्म ऐश्वर्या राय कर रही थीं. शूटिंग भी शुरु हो गई थी लेकिन वो प्रग्नेंट हो गई और बाद में फिल्म गई करीना की झोली में.


रंग दे बसंती 



राकेश ओमप्रकाश मेहरा की रंग दे बसंती हिट मूवी थी. जिसने रिलीज के दौरान खूब सुर्खियां बंटोरी थी. इसमें आमिर खान तो थे ही वहीं अजय राठौड़ का रोल पहले शाहरुख को ऑफर हुआ था. लेकिन शाहरुख ने मना कर दिया और ये रोल निभाया आर माधवन ने.  


बाहुबली



बाहुबली फिल्म में राजामौली प्रभास से पहले ऋतिक रोशन को लेना चाहते थे. अब कारणों का तो नहीं पता लेकिन ऋतिक ने ये ब्लॉकबस्टर फिल्म ठुकरा दी थी. बाद में प्रभास ने जो रोल इसमें निभाया उससे वो बुलंदियों की ओर एक पायदान और ऊपर जरुर चढ़ गए. 


ये भी पढ़ें ः जैकी के साथ दो फिल्मों की डील साइन, Tiger Shroff को मिलेंगे 50 करोड़ रुपये!