छोटे पर्दे पर कलाकारों को हमने बुलंदियों को छूते में देखा है. हमने देखा है कि टीवी के जरिए एक कलाकार के तौर पर स्मृति ईरानी ने अपने करियर की शुरुआत की. फिर बाद में स्मृति ईरानी ने पॉलिटिक्स की तरफ अपना रुख किया और फिलहाल केंद्रीय मंत्री के तौर पर देश की सेवा कर रही हैं. ऐसा नहीं था कि उन्होंने पॉलिटिक्स में आने से पहले टीवी की तरफ रुख नहीं किया, टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में 'तुलसी' का किरदार निभाने वाली स्मृति ईरानी ने पॉलिटिक्स में आने से पहले 'मणिबेन डॉट कॉम'  के जरिए एक्टिंग एक्टिंग करियर में वापसी की थी, मगर यह सीरियल दर्शकों को पसंद नहीं आया. 


ऐसे चंद कलाकार हैं जिन्होंने अपने शुरुआती सीरियल्स में बेहद उम्दा काम किया और लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई मगर जब उन्होंने दोबारा वापसी की तो दर्शक उनसे कन्नी काटते हुए दिखाई दिए.


एजाज खान भी अपने शुरुआती सीरियल्स में दर्शकों की पसंद हुआ करते थे. उन्होंने 'काव्यांजलि', 'कुसुम', 'क्या हादसा क्या हकीकत', 'भास्कर भारती' जैसे कई बेहतरीन शो में काम किया था. मगर जब उन्होंने 'शुभ विवाह' सीरियल से वापसी की तो अपनी एक्टिंग से दर्शकों तो खास लुभा नहीं पाए. 


टीवी अभिनेता मोहित सेहगल भी अपने शुरुआती सीरियल 'मिले जब हम तुम' से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहे.  एक लंबे वक्त के बाद जब मोहित फिर से टीवी के परदे पर वापस आए तो उन्होंने स्टार प्लस के शो 'खामोशियां' में काम किया था. एक बड़ी फैन फॉलोइंग होने के बावजूद भी इस सीरियल को दर्शकों ने खासा पसंद नहीं किया. 


टीवी अभिनेत्री सनाया ईरानी ने अपने शुरुआती करियर में 'रीमिक्स', 'लेफ्ट राइट लेफ्ट' और 'मिले जब हम तुम' जैसे मशहूर टीवी सीरीज में काम किया था, जिसकी बदौलत उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग देखने को मिली थी. मगर जब सनाया ने सीरियल 'छनछन' से दोबारा वापसी की तो दर्शक इस शो से कन्नी काटते हुए नजर आए.


यहां पढ़ें


Chintu Ka Birthday Review: बम धमाकों के बीच बगदाद में फंसे बिहार के परिवार की उम्मीदों की कहानी है Zee5 की ये फिल्म

आज की पीढ़ी में किस बॉलीवुड अभिनेत्री की फैन हैं माधुरी दीक्षित, जानें