इंजीनियरिंग करने के बाद बॉलीवुड के इन 5 सितारों ने बनाया फिल्मों में अपना करियर
बॉलीवुड एक्टर अपने टैलेंट के दम पर दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. ऐसा नहीं है कि ये कलाकार सिर्फ एक्टिंग में ही माहिर हैं. कुछ हैं जो पढ़ने-लिखने में भी काफी आगे रहे हैं.
![इंजीनियरिंग करने के बाद बॉलीवुड के इन 5 सितारों ने बनाया फिल्मों में अपना करियर These Bollywood Actors Were Engineers Before They Became Famous in film industry इंजीनियरिंग करने के बाद बॉलीवुड के इन 5 सितारों ने बनाया फिल्मों में अपना करियर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/16015037/tapsee-vicky.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर अपने टैलेंट के दम पर दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. ऐसा नहीं है कि ये कलाकार सिर्फ एक्टिंग में ही माहिर हैं. कुछ हैं जो पढ़ने-लिखने में भी काफी आगे रहे हैं. तो चलिए आज की स्टोरी में हम आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई तो की लेकिन बन गए एक्टर.
Taapsee Pannu- तापसी ने गुरु तेग बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. इतना ही नहीं उन्होंने तो बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर जॉब भी स्टार्ट कर दी थी. उसी दौरान तापसी ने कुछ मॉडलिंग असाइनमेंट शुरू किए जिसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर पूरी तरह से एक्टिंग पर ध्यान देने का मन बना लिया. आज तापसी की गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं में की जाती है.
R. Madhavan- आर माधवन ने 'तनु वेड्स मनु', '3 इडियट्स' और 'रहना है तेरे दिल में' जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने कोल्हापुर के राजाराम कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. मगर उन्होंने एक्टिंग में अपनी किस्मत आज़माई और आज उनका नाम हर कोई जानता है.
Vicky Kaushal- जाने-माने स्टंट डायरेक्टर शाम कौशल के बेटे विकी कौशल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. उन्होंने साल 2009 में मुंबई के राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशंस की डिग्री ली. लेकिन उन्होंने भी एक्टिंग को ही करियर बनाना बेहतर समझा.
Kartik Aaryan- डायरेक्टर लव रंजन की फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से दिलों पर राज करने वाले कार्तिक आर्यन मुंबई डी वाई पाटिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बायोटेक्नोलॉजी की पढ़ाई करने आए थे. लेकन उनका मुंबई आने का असली मकसद तो फिल्मों में काम करना था और उन्होंने अपने इस सपने को सच कर दिखाया.
Sushant Singh Rajput- दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी इंजीनियरिंग कर चुके थे. सुशांत ने दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हालांकि उन्होंने इस कोर्स को बीच में ही छोड़ दिया था और कोरियोग्राफर शामक डावर के डांस ग्रुप में शामिल होने के लिए मुंबई चले आए थे, जिसके बाद उन्होंने टीवी से लेकर फिल्मों में खूब नाम कमाया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)