बॉलीवुड के इन किरदारों ने हेलन की बदल दी थी ज़िन्दगी, इस फिल्म में असल में बनी थी अपने बेटे की मां
बॉलीवुड की पहली आइटम गर्ल यानि हेलन को आज किसी भी परिचय की मोहताज नहीं. बॉलीवुड में उन्होंने कई ऐसे किरदारों को निभाया जिन्हें आज भी याद किया जाता है.
बॉलीवुड में सबसे पहले फिल्मों में ग्लैमर की कमी को पूरा करने के लिए मशहूर डांसर हेलन ने एंट्री मारी थी. जब उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू किया तब वो सिर्फ 19 साल की थीं. उनके डांस से दर्शक नजरें नहीं हटा पाते थे. हमेशा खुशमिजाज दिखाई देने वाली हेलन ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई, लेकिन ज्यादातर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि हेलन ने कामयाबी हासिल करने के लिए खूब संघर्ष किया है. आज की इस स्टोरी में हम हेलन के उन किरदारों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें आज भी याद किया जाता है.
फिल्म हावड़ा ब्रिज (1958)
हेलन फिल्म 'अलिफ लैला', 'शबिस्तान', 'आवारा' जैसी फिल्मों में डांस करना शुरु किया. उन्हें अपना पहला बड़ा काम तब मिला जब उन्हें साल 1958 में आई फिल्म 'हावड़ा ब्रिज' में 'मेरा नाम चिन चिन चू' डांस करने का मौका मिला. हेलन के लिए ये गाना गीता दत्त ने गाया था. यहां से हेलन अपने करियर में ऊपर उठती गई.
फिल्म चाइना टाउन (1962)
कुछ सालों के बाद हेलन फिल्मों में किरदार निभाने लगी. सबसे पहला किरदार थ्रिलर फिल्म 'चाइना टाउन' में निभाने को मिला. जिसमें हेलन माइक की प्रेमिका सूजी के किरदार में नजर आईं. इस फिल्म में शम्मी कपूर, शकीला, हेलन और मदन पुरी मुख्य भूमिकाओं में थे. ये कहानी दो बिछड़े भाइयों शेखर और माइक की है.
फिल्म हम दिल दे चुके सनम (1999)
इस फिल्म में हेलन को अपने बेटे सलमान खान की मां बनने का मौका मिला. ऐसा कहा जाता है सलमान खान हेलन से काफी नज़दीक है. हेलन इस फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर नजर आईं थी. इस फिल्म में उनके किरदार का नाम मिसेज रोजलीन था.
फिल्म लहू के दो रंग (1979)
हेलन को साल 1979 में महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म 'लहू के दो रंग' में सलीम खान के कहने पर काम दिलाया. इस फिल्म में हेलन ने सूजी का किरदार निभाया. सूजी एक बहादुर औरत है जो अंग्रेजों से लड़ने के लिए सुभाष चंद्र बोस की खड़ी की गई.
फिल्म छोटे सरकार (1974)
के शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म 'छोटे सरकार' में हेलन को एक गंभीर किरदार निभाने को मिला. यहां हेलन कस्तूरी के किरदार में नजर आईं जो फिल्म के मुख्य अभिनेता शम्मी कपूर के किरदार राजा से प्रेम करती है. हेलन का किरदार गंभीर था इसलिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए भी नामित किया गया.